सिमडेगा: सिविल सर्जन प्रमोद कुमार सिन्हा ने सदर अस्पताल में कोरोना का टीका लिया, जिसके बाद उन्होंने अपने अनुभव को ईटीवी भारत के साथ साझा किया. सिविल सर्जन ने कहा कि भारतीय कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. इसे लेने के बाद किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है. वह पूर्व की तरह स्वस्थ हैं और किसी प्रकार की शारीरिक और मानसिक परेशानी नहीं है. इस वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है.
वहीं, टीका लेने के बाद सिविल सर्जन ने ऑब्जर्वेशन रूम में आधे घंटे तक इंतजार किया. उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें. कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीका लगवाना आवश्यक है क्योंकि अभी फ्रंटलाइन स्टाफ को वैक्सीन दी जा रही है. इसलिए जब आम लोगों की बारी हो तो वे लोग बिना किसी शंका के कोरोना का टीका लगवाएं.