रांची: चर्चित सिमडेगा चांदी चोरी मामला में सीआईडी ने चार्टशीट से दायर कर दी है. सीआईडी ने शुक्रवार को सिमडेगा कोर्ट में चोरी के आरोप में गिरफ्तार मुफिजुल, मुजीबुर समेत चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है.
ये भी पढ़ें-चांदी चोरी मामलाः जेल भेजे गए आरोपियों पर चार्जशीट आज, सिमडेगा एसपी पर कार्रवाई की अनुशंसा
दारोगा सहित अन्य पर चार्जशीट जल्द
वहीं सिमडेगा चांदी चोरी मामला में जेल भेजे गए दारोगा समेत अन्य पुलिस अफसरों पर भी चार्जशीट जल्द दायर की जाएगी. सीआईडी ने अपनी जांच में सिमडेगा के बांसजोर के तात्कालिन थानेदार आशीष कुमार, संदीप कुमार और थाने के चालक के खिलाफ साक्ष्य जुटाया है. सीआईडी 10 दिनों के भीतर आरोपी पुलिस अफसरों के खिलाफ भी चार्जशीट दायर करेगी.
सिमडेगा एसपी पर कार्रवाई की तैयारी
वहीं, इस मामले में जल्द ही सिमडेगा एसपी शम्स तबरेज के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा सकती है. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने चोरी की चांदी को पुलिसकर्मियों के द्वारा खपाने और फिर इसी मामले में आरोपी दारोगा और एसपी की कथित बाचतीत के ऑडियो वायरल होने के मामले में सीआईडी से रिपोर्ट मांगी थी. सीआईडी ने इस संबंध में मंगलवार को रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेज दी थी. जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने सीआईडी की जांच रिपोर्ट और डीआईजी रांची की रिपोर्ट गृह विभाग को भेज दिया. इस मामले में गृह विभाग को अब विभागीय कार्रवाई पर फैसला लेना है.
कार्रवाई हुई तो एसपी नहीं बन पाएंगे डीआईजी
सिमडेगा एसपी शम्स तबरेज 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. 2008 बैच के आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन 2022 में होना है. ऐसे में अगर उन पर कार्रवाई होती है तो उनका डीआईजी बनने का सपना अधूरा ही रह जाएगा. अगर शम्स तबरेज पर विभागीय कार्रवाई चली तो उनका प्रमोशन डीआईजी रैंक में नहीं हो पाएगा.