झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मानव तस्करी के शिकार 13 बच्चों को बचाया गया, महिला तस्कर गिरफ्तार - Rescue 13 children

सिमडेगा के एएचटीयू थाना ने देश के अलग-अलग हिस्सों से मानव तस्करी की कुल 13 बच्चों को रेस्क्यू किया. इसके साथ ही एक महिला तस्कर को गिरफ्तार भी किया है. वहीं, मानव तस्करी को लेकर पुलिस की पैनी नजर बनाई हुई है.

children victims of human trafficking were rescued in simdega
एसपी संजीव कुमार

By

Published : Mar 15, 2020, 2:25 PM IST

सिमडेगा: मानव तस्करी की शिकार कुल 13 बच्चे-बच्चियों को एएचटीयू थाना ने देश के अलग-अलग हिस्सों से रेस्क्यू कर लाया. इस मामले में एक महिला तस्कर वंदना डांग को भी गिरफ्तार किया है. एएचटीयू थाना कांड संख्या 02/2020 के तहत अनुसंधान के क्रम में आरोपी महिला तस्कर वंदना डांग को गिरफ्तार किया गया. महिला तस्कर की निशानदेही पर हैदराबाद, बेंगलुरु सहित देश के अन्य स्थानों से कुल 13 बच्चों को रेस्क्यू कर लाया गया है. जिनमें 4 बच्चे और 9 बच्चियां शामिल हैं.

देखें पूरी खबर

एसपी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जिले में जितने भी मानव तस्कर हैं उन लोगों पर पुलिस पैनी नजर बनाई हुई है. पूर्व में भी तस्करी की शिकार हुई जिन लड़कियों को बाहर के शहर भेजा गया है, उन्हें जल्द ही रेस्क्यू करा कर लाया जाएगा. इसके साथ ही कहा कि महिला मानव तस्कर वंदना डांस के पति नेलशन डांग को पूर्व में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिसे सुनवाई के बाद न्यायालय से आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.

ये भी देखें-कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए कार्यशाला का आयोजन, सिविल सर्जनों को किया गया प्रशिक्षित

बता दें कि लगातार मानव तस्करों की गिरफ्तारी और बच्चों के रेस्क्यू होने के बावजूद जिले में यह समस्या बनी हुई है. पिछड़ा जिला होने के कारण आज भी यहां का युवा वर्ग रोजगार हेतु बाहर के शहरों पर निर्भर है. सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द जिले में रोजगार सृजन के उपाय करें, जिससे पलायन की विकराल समस्या से सिमडेगा को निजात मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details