सिमडेगा: मानव तस्करी की शिकार कुल 13 बच्चे-बच्चियों को एएचटीयू थाना ने देश के अलग-अलग हिस्सों से रेस्क्यू कर लाया. इस मामले में एक महिला तस्कर वंदना डांग को भी गिरफ्तार किया है. एएचटीयू थाना कांड संख्या 02/2020 के तहत अनुसंधान के क्रम में आरोपी महिला तस्कर वंदना डांग को गिरफ्तार किया गया. महिला तस्कर की निशानदेही पर हैदराबाद, बेंगलुरु सहित देश के अन्य स्थानों से कुल 13 बच्चों को रेस्क्यू कर लाया गया है. जिनमें 4 बच्चे और 9 बच्चियां शामिल हैं.
एसपी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जिले में जितने भी मानव तस्कर हैं उन लोगों पर पुलिस पैनी नजर बनाई हुई है. पूर्व में भी तस्करी की शिकार हुई जिन लड़कियों को बाहर के शहर भेजा गया है, उन्हें जल्द ही रेस्क्यू करा कर लाया जाएगा. इसके साथ ही कहा कि महिला मानव तस्कर वंदना डांस के पति नेलशन डांग को पूर्व में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिसे सुनवाई के बाद न्यायालय से आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.