झारखंड

jharkhand

By

Published : Feb 3, 2021, 12:19 PM IST

ETV Bharat / state

बाल कल्याण समिति की ओर पिकनिक का आयोजन, बच्चों ने की खूब मस्ती

सिमडेगा बाल कल्याण समिति की ओर बच्चों के लिए शंख नदी के तट पिकनिक का आयोजन किया गया. सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष किरण चौधरी भी मौके पर मौजूद थी. इस दौरान बच्चों ने खूब-मस्ती की.

Child Welfare Committee organized  Picnic in simdega
बच्चों ने खूब-मस्ती की

सिमडेगा: बाल कल्याण समिति की ओर से शंख नदी के तट पर पिकनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रुप से सहयोग विलेज के सभी बच्चे शामिल थे. नववर्ष प्रारंभ हुए भले ही कुछ हफ्ते बीत गये हो, लेकिन कई हफ्तों बाद भी इसका जश्न मनाया जा रहा है. इस दौरान सीडब्ल्यूसी और सहयोग विलेज की टीम ने संयुक्त रूप से बच्चों के लिए पकवान बनाया और उन्हें भोजन कराया.

टीम ने बच्चों के लिए पकवान बनाया

ये भी पढ़ें-झारखंड में सफल नहीं हो पा रही ऑनलाइन क्लास, बच्चे चुनौतियों को नहीं कर पा रहे पार

स्वस्थ वातावरण से बच्चों के लिए बेहतर

इस संबंध में सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य बच्चों को एक अच्छा माहौल देना है. ताकि बच्चे गांव से बाहर घूमे और इंजॉय कर सके, क्योंकि स्वस्थ वातावरण से ही मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहता है. विदित हो कि सहयोग विलेज में अनाथ और शोषित बच्चों को रखा जाता है. इस होम में केवल नाबालिग बच्चों को ही रखा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details