झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सिमडेगा दौरा, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

Chief Minister Hemant Soren visit to Simdega मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज( 29 नवंबर) सिमडेगा का दौरा करेंगे. वो यहां आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Chief Minister Hemant Soren visit to Simdega
Chief Minister Hemant Soren visit to Simdega

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 29, 2023, 9:17 AM IST

सिमडेगाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज सिमडेगा दौरे पर रहेंगे. वो यहां आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. सुरक्षा के विशेष इतंजाम किए गए हैं.

कोलेबिरा स्टेडियम में कार्यक्रमः बता दें कि सिमडेगा के कोलेबिरा में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कोलेबिरा स्टेडियम में आयोजित आपकी योजना. आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यहां कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण भी करेंगे. स्टेडियम में विशेष शिविर भी लगाया गया है. जिसमें विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री यहां लोगों से संवाद भी करेंगे.

हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे सीएमः मुख्यमंत्री सिमडेगा हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. उनके आगमन को लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय कोलेबिरा में हेलीपैड बनाया गया है. यहां पहुंचने के बाद सड़क मार्ग ने वो कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. लोग मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपेंगे, जिसमें कोलेबिरा को अनुमंडल बनाने की मांग की जाएगी. कोलेबिरा की यह सालों पुरानी मांग है. लोगों की उम्मीद है कि मुख्यमंत्री उनकी मांग पर कुछ कदम उठाएंगे.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः वहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. डीसी अजय कुमार सिंह और एसपी सौरभ कुमार खुद सारी तैयारियों की देखरेख कर रहे हैं. हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंःसिमडेगा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर तैयारी पूरी, डीसी-एसपी ने लिया कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा

ये भी पढ़ेंःलोहरदगा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेनः जानिए, प्रोग्राम में क्या रहा खास

ये भी पढ़ेंःलोहरदगा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे सौ करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास, जनता से करेंगे सीधा संवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details