झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हॉकी खेलने चंडीगढ़ से आईं मेहमान, ढोल-नगाड़े बजाकर स्वागत - हॉकी संघ

सिमडेगा में 3 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच खेली जाने वाली जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इधर, विभिन्न राज्य की टीम का शहर में आने का सिलसिला शुरू हो गया है. मंगलवार सुबह चंडीगढ़ की टीम यहां पहुंची. इस पर खिलाड़ियों ने उनका स्वागत किया. ढोल नगाड़े के सात खिलाड़ियों को स्टेडियम लाया गया.

chandigarh womens hockey team reached simdega
हॉकी खेलने चंडीगढ़ से आईं मेहमान

By

Published : Mar 30, 2021, 1:26 PM IST

Updated : Mar 30, 2021, 1:53 PM IST

सिमडेगा:आगामी 3 से 12 अप्रैल तक जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन सिमडेगा में किया जाएगा. इसे लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं, जहां एक ओर जिला प्रशासन खिलाड़ियों के रहने, खाने, प्रैक्टिस मैदान और अन्य व्यवस्था में जुटा रहा है तो हॉकी संघ आयोजन को लेकर दिन रात एक किए हुए है. इस बीच दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों का आना शुरू हो गया है. मंगलवार को चंडीगढ़ की टीम सिमडेगा पहुंची.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- रांची का आईटीआई बस स्टैंड बदहाल, पानी, सफाई और सुरक्षा के इंतजाम नहीं

जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप को लेकर अब महज 4 दिन बचे हैं. इससे मंगलवार से चैंपियनशिप को लेकर दूसरे राज्यों की टीम का सिमडेगा आना शुरू हो गया है. मंगलवार सुबह चंडीगढ़ की हॉकी टीम राउरकेला होते हुए सिमडेगा पहुंची. इनके सिमडेगा पहुंचने पर हॉकी संघ और खिलाड़ियों ने चंडीगढ़ की टीम का स्वागत किया. खिलाड़ियों के बस से उतरने पर सभी खिलाड़ियों के हाथों को सेनटाइज कराया गया. बाद में तिलक लगाकर और फूलों की माला पहनाकर पारंपरिक रीति रिवाज के साथ ढोल नगाड़े बजाकर उन्हें एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम तक लाया गया. इस दौरान डीएसपी पतरस बरवा, हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, तारिणी कुमारी, प्रतिमा बरवा आदि मौजूद रहे.

हॉकी खेलने चंडीगढ़ से आईं मेहमान

ये भी पढ़ें-जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप का शेड्यूल जारी, 28 टीमें लेंगी हिस्सा

ये है मामला

बता दें कि सिमडेगा में तीन अप्रैल से जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन होना है. बीते दिनों ही इसका शेड्यूल जारी किया गया है. इसके लिए टीमों को 8 ग्रुप में बांटा गया है. इसमें 28 टीम हिस्सेदारी कर रहीं हैं.

Last Updated : Mar 30, 2021, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details