सिमडेगा: जिले के शहरी क्षेत्र में स्थित सरना परिसर में झामुमो जिलाध्यक्ष किशोर डांग के नेतृत्व में विधानसभा में सरना धर्म कोड बिल का प्रस्ताव पारित होने की खुशी में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान पूरे शहर में जुलूस निकाला गया, जिसमें केंद्रीय सरना समिति और झामुमो के पदाधिकारी और सदस्य शामिल रहे. जुलूस में सरना समिति के पदाधिकारी और झामुमो की जिला इकाई ने मुख्यमंत्री और दिशोम गुरु शिबू सोरेन को धन्यवाद दिया.
सिमडेगा: सरना धर्म कोड प्रस्ताव पास होने पर निकाला गया जुलूस, सीएम हेमंत को दिया धन्यवाद - निकाली गई जुलूस
झारखंड विधानसभा में सरना धर्म कोड के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद आदिवासी समुदाय में खुशी का माहौल है. सिमडेगा में इसे लेकर सरना स्थल में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सरना समुदाय के अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी और सदस्यों ने शिरकत की.
इसे भी पढ़ें: सिमडेगा में पोस्टल कर्मचारी, ग्रामीण डाक सेवक और पोस्टल पेंशनर की हड़ताल, आम लोग परेशान
जुलूस ने ढोल नगाड़े की थाप पर नाचते झूमते नगर का भ्रमण किया. जुलूस सरना परिसर से शुरु होकर कचहरी परिसर, महाबीर चौक, झुलन सिंह चौक होते हुए वापस सरना स्थल पहुंचा. झामुमो नेता ने कहा कि वर्तमान सरकार ने सरना धर्म को पहचान दिलाने का काम किया है, पूर्व की सरकारों ने केवल सरना समाज को छलने का काम किया है. जुलूस में केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष हरिशचंद्र भगत, जिलाध्यक्ष किशोर डांग, सचिव शफीक खान, पूर्व विधायक बसंत लोंगा, अलोक बागे, अनिल कन्डुलना, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष फुलकुमारी समद सहित अन्य मौजूद रहे.