सिमडेगा: शहर में अपराधियों और समाज का माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों की अब खैर नहीं. क्योंकि शहर की निगरानी अब तीसरे आंख से की जाएगी. वो आंखें जो अपनी पलकें तक नहीं झपकती हैं. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मिलकर सिमडेगा शहर की निगरानी और सुरक्षा के लिए जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगा रही है.
यह भी पढ़ें:रांची में जगन्नाथपुर रथ मेले को लेकर डीसी ने दिए कई निर्देश, सीसीटीवी से होगी निगरानी
कुल 40 लाख रुपए की लागत से शहर में जगह-जगह कैमरे लगाए जाएंगे. इसे लेकर कुछ दिन पहले ही टेंडर की प्रक्रिया नगर परिषद सिमडेगा के सभागार में संपन्न की गई है. इसे लेकर हाई लेवल मॉनिटरिंग कमिटी का गठन भी किया गया है. जो सीसीटीवी लगाने की जगह के चयन से लेकर, कैमरे की संख्या, पोल की संख्या और कितने उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे लगाए जाएंगे, ये सब निर्णय लेगी.
नगर परिषद सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी महेंद्र कुमार, एसडीपीओ डेविड ए दोडराय, सार्जेंट मेजर खुशीलाल महतो, मनीष कुमार ट्रैफिक एंड कंट्रोल प्रभारी, सिटी मैनेजर आकाश डेविड, एडीएफ असीम, मॉरिस सीसीटीएनएस, अकाउंटेंट राहुल कुमार की उपस्थिति में टेंडर की प्रक्रिया संपन्न की गई थी.