झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तंबाकू उत्पादों की बिक्री के विरुद्ध चलाया अभियान, 20 हजार जुर्माना वसूला - सिमडेगा में अनुमंडल पदाधिकारी

सिमडेगा में अनुमंडल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार ने मंगलवार को शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों में तंबाकू पदार्थों की बिक्री को लेकर छापामारी की. अनुमंडल पदाधिकारी ने इस दौरान 16 खाद्य प्रतिष्ठानों, किराना दुकान, बेकरी दुकान, ठेला खोमचा आदि की जांच की.

Campaign against sale of tobacco products in simdega
तंबाकू उत्पादों की बिक्री के विरुद्ध चलाया अभियान

By

Published : Feb 2, 2021, 10:30 PM IST

सिमडेगा: अनुमंडल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार ने मंगलवार को शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों में तंबाकू पदार्थों की बिक्री को लेकर छापामारी की. अनुमंडल पदाधिकारी ने इस दौरान 16 खाद्य प्रतिष्ठानों, किराना दुकान, बेकरी दुकान, ठेला खोमचा आदि की जांच की.

ये भी पढ़ें-टीपीसी और पीएलएफआई का गठजोड़, सुरक्षा बल अलर्ट

छापामारी के दौरान गांधी मैदान स्थित विश्वनाथ मिश्र के दुकान से रजनीगंधा 01 पैकेट, तुलसी जर्दा 02 पैकेट, डीआरबी शाही तंबाकू 17 पाउच मिले. वहीं बस स्टैंड स्थित संतोष प्रसाद की दुकान से विमल 30 पाउच, कमला पसंद के साथ डबल ब्लैक जर्दा 03 पाउच, खैरनटोली स्थित मो. तबरेज की दुकान से डबल ब्लैक 03 पैकेट, खुला सिगरेट 08 ,खुला खैनी 700 ग्राम, भठ्ठीटोली स्थित शेख तामिज की दुकान से रजनीगंधा 14 पाउच, डबल ब्लैक 30 पैकेट, वी1-4 पैकेट, एवं कमला पसंद बेचते पकड़ा गया. इन सभी दुकानदारों पर 20 हजार का अर्थदंड लगाया गया. छापामारी दल में अनुमंडल पदाधिकारी के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी मो मजहर हुसैन, सदर थाना प्रभारी दयानंद कुमार और सशस्त्र बल मौजूद थे. बता दें कि झारखंड में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details