सिमडेगा: रेंगारिह थाना क्षेत्र के पाइकपारा में आज एक भैंसा ने जगरनाथ मांझी और उसके पुत्र नारायण मांझी को पटक-पटककर मार डाला. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद भैंसा दोनों शवों के इर्द-गिर्द मंडराता रहा और न तो किसी ग्रामीण को और ना ही पुलिस वाले को शव के करीब जाने दे रहा था. पुलिस काफी देर तक शव को कब्जे में लेने का प्रयास करती रही, लेकिन भैंसा नजदीक जाने वालों पर भी हमला कर रहा था. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों शव को कब्जा में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सिमडेगा: भैंसा के हमले से पिता-पुत्र की मौत - भैंस के हमले से पिता-पुत्र की मौत
![सिमडेगा: भैंसा के हमले से पिता-पुत्र की मौत 2 people died in Simdega](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10066386-thumbnail-3x2-simdega.jpg)
भैंसा के हमले से पिता-पुत्र की मौत
09:33 December 31
सिमडेगा में भैंसा ने जगरनाथ मांझी और उसके पुत्र नारायण मांझी को पटक कर मार डाला.
Last Updated : Dec 31, 2020, 9:48 AM IST