झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा: चैक डेम से शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - crime in simdega

सिमडेगा के डुरीलारी चैक डेम से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. उसकी पहचान जुनास समद नामक शख्स के रूप में की गयी है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच में जुट गयी है.

चेक डैम में शव
चेक डैम में शव

By

Published : May 25, 2020, 1:01 PM IST

सिमडेगा: जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के डुरीलारी चैक डेम से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. शव की पहचान लुड़गी बड़टोली निवासी जुनास समद (47) के रूप में की गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और जांच में जुट गयी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जुनास समद गुरुवार को कोलेबिरा बाजार गया था, लेकिन बाजार के बाद वह घर नहीं लौटा. इसके बाद परिजन गुरुवार से ही उसकी खोजबीन कर रहे रही थे. काफी खोजबीन के बाद डुरीलारी चैक डेम में ग्रामीणों ने एक शव देखा. शव देखते ही गांव में सनसनी फैल गयी.

ये भी पढ़ें-हवाई, ट्रेन और बस यात्रियों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए दिशा-निर्देश

बाद में ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोलेबिरा पुलिस प्रशासन को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया और शव की पहचान जुनास समद के रूप में की गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details