झारखंड

jharkhand

सिमडेगा: कोरोना से जिले के भाजपा नेता की मौत, प्रशासन ने घर को किया सील

By

Published : Aug 11, 2020, 4:18 PM IST

सिमडेगा जिले में कोरोना का कहर जारी है. सोमवार को जिले में कोरोना से संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई. इसी के साथ सिमडेगा में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई है. इसके अलावा 27 नए केस भी सामने आए हैं.

BJP leader of simdega died from Corona
सिमडेगा में भाजपा नेता की मौत

सिमडेगा: जिले में कोरोना का कहर जारी है. सोमवार को जिले में कोरोना से संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई. इसी के साथ सिमडेगा में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई है.

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुलजार गली के रहने वाले एक स्थानीय भाजपा नेता 6 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्हें बीपी और सांस की परेशानी थी. उनकी तबीयत अधिक खराब होने पर उन्हें पॉलिटेक्निक कॉलेज सिमडेगा स्थित कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया. यहां भी स्थिति नहीं सुधरी तो उन्हें सोमवार को रिम्स रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनकी मौत की सूचना से लोगों का रो-रोकर बुराहाल है. इससे लोग काफी डरे और आशंकित हैं.

ये भी पढ़ें-बंगाल में BJP कार्यकर्ता की हत्या, TMC पर आरोप

भाजपा नेता की पत्नी-बेटा भी संक्रमित

परिजनों के मुताबिक भाजपा नेता की पत्नी और उनका बेटा भी कोरोना संक्रमित है. सभी को कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है. साथ ही उनके आवासीय परिसर में रहने वाले दो अन्य लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इधर स्थिति के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से गुलजार के आवास को सील कर दिया गया है.

जिले में 27 नए मामले आए

जिले में सोमवार को कोरोना के 27 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए जलडेगा के 11 व्यक्ति, कोर्ट का एक कर्मचारी, पाकरटांड थाना का एक कर्मचारी, बानो थाना के 8 एवं बानो के 6 व्यक्ति शामिल हैं. सभी को आइसोलेट कर दिया गया है. इधर सीएससी बानो के 7 स्वास्थ्यकर्मी इस दौरान स्वस्थ हो गए हैं. सिमडेगा जिले में अब तक कुल 681 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 495 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं जिले में कोरोना से अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details