सिमडेगा: जिले में क्रिश्चियन समुदाय की ओर से पर्व मनाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोगों ने चर्च सहित मिशन के विभिन्न परिक्षेत्र में इकट्ठा होकर प्रभु यीशु को याद किया. सिमडेगा के बड़ा गिरजाघर में बिशप विंशेट बरवा की ओर से मिस्सा पूजा कराकर मसीही संदेश लोगों को दिया गया. इस दौरान लोगों में कोरोना को लेकर सजगता नहीं दिखाई दी.
सिमडेगा में बिशप ने कराई मिस्सा पूजा, लोगों को दिया संदेश - क्रिश्चियन समुदाय
सिमडेगा जिले में क्रिश्चियन समुदाय की ओर से पर्व मनाया गया. इस दौरान सिमडेगा के बड़ा गिरजाघर में बिशप विंशेट बरवा की ओर से मिस्सा पूजा कराकर मसीही संदेश लोगों को दिया गया.
ये भी पढ़ें-सालखन मुर्मू ने बाबूलाल मरांडी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, जानिए वजह
सिमडेगा जिले में रविवार को ईसाई समुदाय के लोगों ने चर्च सहित मिशन के अन्य परिक्षेत्र में इकट्ठा होकर प्रभु यीशु को याद किया. इस मौके पर सिमडेगा जिला मुख्यालय स्थित बड़ा गिरजाघर में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बिशप विंसेंट बरवा द्वारा मिस्सा पूजा कराई गई. इसके बाद लोगों से प्रभु यीशु के बताए रास्ते पर चलने की अपील की गई. बिशप ने अपने समुदाय के लोगों को पर्व की शुभकामनाएं भी दीं.