सिमडेगा: जिले के पाकरटांड़ प्रखंड के केशलपुर में मनरेगा के तहत मुख्यमंत्री बिरसा हरित ग्राम योजना का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर विधायक भूषण बाड़ा और बीडीओ कीकू महतो मौजूद रहे. इग्नासियुस डुंगडुंग ने आम बागवानी में योजना की शुरुआत की. योजना की प्राक्कलित राशि 3, 59, 085 रुपए है. इस योजना में कुल मानव दिवस 1351 दिन का होगा.
बता दें कि मजदूरी भुगतान मद में 2,62,094 रुपये और सामग्री भुगतान मद में 96, 991 रूपये खर्च किया जाएगा. विधायक ने कहा कि बिरसा हरित ग्राम-योजना की शुरुआत होने से स्थानीय ग्रामीणों के साथ प्रवासियों को भी मनरेगा के तहत रोजगार मिलेगा. वहीं उन्होंने कहा कि कोविड-19 के वैश्विक महामारी में ग्राम-पंचायत स्तर पर अधिक से अधिक योजनाओं का शुभारंभ होने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.