झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा में बिरसा हरित ग्राम-योजना का हुआ शुभारंभ, विधायक और बीडीओ रहे मौजूद - बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी

सिमडेगा में मनरेगा के तहत मुख्यमंत्री बिरसा हरित ग्राम योजना का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर विधायक भूषण बाड़ा और बीडीओ कीकू महतो मौजूद रहे. इग्नासियुस डुंगडुंग ने आम बागवानी में योजना की शुरूआत की. बिरसा हरित ग्राम-योजना के शुरूआत होने से स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ प्रवासियों को भी मनरेगा के तहत रोजगार मिलेगा.

birsa harit gram yojana started in simdega
हरित ग्राम योजना का शुभारंभ

By

Published : May 23, 2020, 3:32 PM IST

सिमडेगा: जिले के पाकरटांड़ प्रखंड के केशलपुर में मनरेगा के तहत मुख्यमंत्री बिरसा हरित ग्राम योजना का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर विधायक भूषण बाड़ा और बीडीओ कीकू महतो मौजूद रहे. इग्नासियुस डुंगडुंग ने आम बागवानी में योजना की शुरुआत की. योजना की प्राक्कलित राशि 3, 59, 085 रुपए है. इस योजना में कुल मानव दिवस 1351 दिन का होगा.

बता दें कि मजदूरी भुगतान मद में 2,62,094 रुपये और सामग्री भुगतान मद में 96, 991 रूपये खर्च किया जाएगा. विधायक ने कहा कि बिरसा हरित ग्राम-योजना की शुरुआत होने से स्थानीय ग्रामीणों के साथ प्रवासियों को भी मनरेगा के तहत रोजगार मिलेगा. वहीं उन्होंने कहा कि कोविड-19 के वैश्विक महामारी में ग्राम-पंचायत स्तर पर अधिक से अधिक योजनाओं का शुभारंभ होने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

ये भी पढ़ें-धनबाद: 4 छात्रावास क्वॉरेंटाइन सेंटर में तब्दील होंगे, डीसी ने जारी किए निर्देश

वहीं, बीडीओ ने कहा कि उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के दिशा-निर्देश में प्रखंड पाकरटांड़ के तहत ग्राम-पंचायत स्तर पर अधिक से अधिक योजनाओं की स्वीकृति ग्राम सभा के माध्यम से कराते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में पहल शुरू की जा रही है. बिरसा हरित ग्राम-योजना अंतर्गत इग्नासियुस डुंगडुंग के आम बागवानी में 10 मनरेगा श्रमिकों ने कार्य किया. इसमें एक एकड़ जमीन पर 111 आम के पौधों को लगाया जाएगा. कार्य करने वाले सभी श्रमिकों के लिए मास्क और सेनेटाइजर भी दिया. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के महामारी को देखते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में सामाजिक दूरी और मास्क के प्रयोग का पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details