झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगाः रामरेखा धाम मेले में नहीं होंगे बड़े आयोजन, प्रशासन जारी किए ये निर्देश

सिमडेगा में पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले रामरेखाधाम मेला इस बार छोटे स्वरूप में आयोजित होगा. कोरोना के चलते प्रशासन ने इसमें काफी बदलाव किया है. श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिग के साथ दर्शन करेंगे.

रामरेखा धाम मेले
रामरेखा धाम मेले

By

Published : Nov 11, 2020, 2:17 PM IST

सिमडेगा: दीपावली, छठ पूजा एवं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले रामरेखाधाम मेला को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो गईं हैं. उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के उपायों का अनुपालन करते हुए अपने परिवार के साथ त्योहारों को मनाने की अपील की गयी.

वहीं जिला प्रशासन द्वारा दिवाली में पटाखे बेचने और फोड़ने की अनुमति नहीं देने की बात कही गयी. उपायुक्त ने कहा कि छठ महापर्व शंख नदी एवं तालाबों में नहीं मनाया जाएगा. अपने घर के परिसर में हीं पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए छठ महापर्व को श्रद्धापूर्वक मनायें. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रामरेखा धाम में किसी भी प्रकार का मेला, दुकान एवं भीड़ को आमत्रंण देने वाले किसी भी प्रकार का कोई कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा.

श्रद्धालु दर्शन को आएंगे और डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दर्शन करेंगे. पूजा समिति के सदस्यों ने कोविड-19 के मद्देनजर लिये गए निर्णय पर सहमति जताई.

यह भी पढ़ेंःजीत का जश्न, कांग्रेस विधायकों ने सीएम को मिठाई खिलाकर बांटी खुशियां

उपायुक्त ने पूजा समिति के सदस्यों को भी कोविड-19 महामारी को देखते हुए शांति एवं खुशी से त्योहारों को सम्पन्न कराने हेतु लिए गए निर्णयों का अनुपालन सुनिश्चित कराने की बात कही.

उन्होनें जिलेवासियों से पूर्व में मिले सहयोग की प्रशंसा की. स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में किसी भी प्रकार की सार्वजनिक कार्यक्रम एवं सभा आयोजित नहीं की जाएगी. वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. शम्स तबरेज ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जानकारी दी.

बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, आईटीडीए निदेशक, अनुमंडल पदाधिकारी, डीएसपी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, छठ एवं रामरेखा धाम समिति के सदस्य उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details