सिमडेगा: दीपावली, छठ पूजा एवं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले रामरेखाधाम मेला को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो गईं हैं. उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के उपायों का अनुपालन करते हुए अपने परिवार के साथ त्योहारों को मनाने की अपील की गयी.
वहीं जिला प्रशासन द्वारा दिवाली में पटाखे बेचने और फोड़ने की अनुमति नहीं देने की बात कही गयी. उपायुक्त ने कहा कि छठ महापर्व शंख नदी एवं तालाबों में नहीं मनाया जाएगा. अपने घर के परिसर में हीं पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए छठ महापर्व को श्रद्धापूर्वक मनायें. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रामरेखा धाम में किसी भी प्रकार का मेला, दुकान एवं भीड़ को आमत्रंण देने वाले किसी भी प्रकार का कोई कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा.
श्रद्धालु दर्शन को आएंगे और डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दर्शन करेंगे. पूजा समिति के सदस्यों ने कोविड-19 के मद्देनजर लिये गए निर्णय पर सहमति जताई.