सिमडेगा: किसानों के समर्थन में बुलाए गए राष्ट्रव्यापी भारत बंद का सिमडेगा में मिलाजुला असर देखने को मिला. बंद को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के नेता अहले सुबह से ही सड़कों पर उतर आए और चक्का जाम कर दिया. गैर-एनडीए दल के नेताओं ने सिमडेगा के विभिन्न चौक चौराहों पर सड़कों को जाम कर दिया. जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गईं. दूसरी ओर भाजपा समर्थित लोगों ने अपनी दुकानें और प्रतिष्ठानों को खोलकर बंद का विरोध किया.
इसे भी पढ़ें- भारत बंद को लेकर रांची में सड़क पर उतरी विपक्षी पार्टियां, ग्रामीण इलाकों में भी दिखा असर
भारत बंद को सफल बनाने के लिए सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा शहर में घूम-घूमकर व्यवसायियों से अपील करते हुए देखे गए. हालांकि इस दौरान कुछ जगहों पर उन्हें विरोध का भी सामना करना पड़ा. दुकानदारों ने विधायक के समक्ष खुलकर बंद का विरोध किया. उन्होंने कहा कि यह भारत बंद और आंदोलन किसानों के लिए नहीं बल्कि मोदी विरोधी आंदोलन है. कृषि बिल के नाम पर बस बिचौलिए अपनी राजनीति चमकाने और अपनी खिसकती हुई राजनीतिक जमीन को बचाने में लगे हुए हैं.