झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ब्यूटी डुंगडुंग बनी जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम का हिस्सा, 6 जून से बेलारूस में आयोजित प्रतियोगिता में लेंगी हिस्सा

सिमडेगा की बेटी ब्यूटी डुंगडुंग का जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम में चयन हुआ है.. ब्यूटी ने पिछले जनवरी में जूनियर नेशनल टूर्नामेंट की विजेता झारखण्ड टीम से खेलते हुए कुल 8 गोल किए थे. इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा भी द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण हुई हैं.

ब्यूटी डुंगडुंग

By

Published : May 21, 2019, 11:53 PM IST

सिमडेगा: आयरलैण्ड में 31 मई से 4 जून तक आयोजित होने वाले Cantor Fitzgerald U-21 International 4 Nations Hockey Tournament के लिए 18 सदस्यीय जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम का चयन किया गया है. जिसमें झारखंड राज्य से एकमात्र ब्यूटी डुंगडुंग चयनित की गई है.

ब्यूटी डुंगडुंग सिमडेगा जिले के करंगागुड़ी गांव की निवासी हैं. वर्तमान समय में सिमडेगा के हॉकी सेंटर में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं. ब्यूटी डुंगडुंग का चयन भारतीय टीम में पहली बार हुआ है, जिससे वो काफी उत्साहित हैं. ब्यूटी ने पिछले जनवरी में जूनियर नेशनल टूर्नामेंट की विजेता झारखंड टीम से खेलते हुए कुल 8 गोल किए. ब्यूटी डुंगडुंग इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा भी द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण हुई है.

ये भी पढ़ें-23 को काउंटिंग, तीसरी आंख से रहेगी नजर, आंकड़े 'सुविधा' एप के जरिए होंगे प्रसारित

ब्यूटी के तीन बड़े भाई, पिता और दादा सभी हॉकी खिलाड़ी रहे हैं. ब्यूटी के चयन पर झारखंड हॉकी अध्यक्ष भोलानाथ सिंह, खेलकूद निदेशक अनिल कुमार सिंह और मनोज कोनबेगी ने बधाई दी हैं. बता दें कि, चयनित जूनियर भारतीय महिला टीम 6 जून से बेलारूस में आयोजित एक और अंतरास्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details