सिमडेगा: जिले में कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बीएसएनल ऑफिस से बीती रात चोरों ने कई बैटरी चोरी कर ली. चोर लगभग 25 से अधिक बैटरी लेकर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार बुधवार शाम दो चोर बीएसएनल ऑफिस आए थे और उन्होंने सुरक्षाकर्मी को खुद को बीबीएल का अधिकारी बताया, साथ ही कहा कि उनके सीनियर निरीक्षण के लिए आ रहे थे, लेकिन उनकी गाड़ी रास्ते में खराब हो गई है. दोनों चोर रात्रि में वहीं रुक कर आराम करने लगे और सुरक्षाकर्मी पास के होटल में जाकर आराम करने लगे. रात्रि में मौके का फायदा उठाकर चोर लगभग 25 बैटरी लेकर रफूचक्कर हो गए.
इस भी पढ़ें: सिमडेगा पुलिस ने नुर्जला परवीन के हत्यारे मंगेतर को किया गिरफ्तार, 12 जनवरी को होनी थी शादी