सिमडेगा: जिले के बानो स्टेशन के पास जराकेल स्थित रेलवे ट्रैक पर मिले शव की पहचान बानो अंचल निरीक्षक स्टीफन मिंज के रूप में हुई है. अंचलकर्मी मृतक की पहचान को लेकर संशय में थे. इसके बाद उन्होंने संदेह के आधार पर स्टीफन के परिजनों को जानकारी दी.
अवैध जमाबंदी मामले का जिक्र
जानकारी पाकर स्टीफन के परिजन सिमडेगा पंहुचे. मृतक की पत्नी इवा वंदना ने बताया कि स्टीफन कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे. वे किसी अवैध जमाबंदी मामले का जिक्र कर परेशान हो जाते थे. इसे लेकर बानो अंचल कार्यालय में बानो प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के सभी स्तर के आदेशपालों, कर्मचारियों, लिपिकों के साथ एक संवेदनात्मक बैठक की गई. इस पर चर्चा की गई कि आने वाले समय में इस प्रकार की घटना न हो.
ये भी पढ़ें-राजधानी में महापापः 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, रिश्तेदार ही निकला कातिल
बैठक में कहा गया कि किसी भी प्रकार की समस्या किसी भी व्यक्ति को हो तो वह अपने वरीय पदाधिकारी अथवा सहकर्मी को अवश्य बताएं और ऐसी घटनाओं से बचें. यह घटना अत्यंत ही दुखद और अंतरात्मा को झकझोर देने वाला है. अंचलाधिकारी ने सभी से निवेदन किया है कि आपसी भाईचारा और मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए कई तरह के क्रियाकलाप होते हैं. उनको भी अपनाएं और जीवन को अधिक से अधिक आनंददायक बनाएं.
समस्याओं से निपटने का प्रयास
बैठक में कहा गया कि जिंदगी में सभी प्रकार के रस आवश्यकता होती है. इसलिए अपने जीवन में नित्य नई समस्याओं से निपटने के लिए हर तरह के प्रयास करें. अगर किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता हो तो उनसे कभी भी व्यक्तिगत रूप से मिलकर अथवा फोन कर अपनी व्यथा बता सकते हैं.