झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा में संकल्प यात्रा के दौरान गरजे बाबूलाल मरांडी, कहा- वर्तमान सरकार लोगों को लूटने में व्यस्त - सिमडेगा में बाबूलाल मरांडी

अपने संकल्प यात्रा के दौरान बाबूलाल मरांडी सिमडेगा पहुंचे. यहां उन्होंने एक तरफ जहां बीजेपी की उपलब्धियां बताई वहीं दूसरी तरफ वर्तमान सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने ईडी दफ्तर में सीएम हेमंत सोरेन के नहीं जाने पर भी सवाल उठाए.

Babulal Marandi Sankalp Yatra in Simdega
Babulal Marandi Sankalp Yatra in Simdega

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 20, 2023, 7:19 PM IST

Updated : Sep 20, 2023, 7:41 PM IST

सिमडेगा में संकल्प यात्रा के दौरान बाबूलाल मरांडी

सिमडेगा: झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने अपने संकल्प यात्रा के दौरान सिमडेगा के कोलेबिरा में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान बाबूलाल मरांडी वर्तमान सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर बरसे. जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने कहा कि विधानसभा के जनता की ओर से वादा करता हूं कि लोकसभा के साथ-साथ सिमडेगा और कोलेबिरा दोनों विधानसभा में बीजेपी की जीत जरूर होगी.

ये भी पढ़ें:Jharkhand BJP Politics: 'राज्य की सरकार भ्रष्टाचारियों और विचौलियों के सहारे चल रही' संकल्प यात्रा में बाबूलाल ने किया हेमंत सरकार पर हमला

सिमडेगा में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि दुनिया में कोई देश नहीं जहां महिलाओं को 33% आरक्षण मिला हो. ये देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोच है जो मां बहनों के बारे सोचते हैं. जब लॉकडाउन में सारा देश जब बंद था तब प्रधानमंत्री ने घर-घर मुफ्त राशन भेजने का काम किया, उसे भी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक महीना का गरीबों का राशन खा गए. हर किसान को प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत 6000 रुपए किसानों के खाते में डालने का काम किया गया.

बीजेपी ने लड़ी अलग राज्य की लड़ाई: बाबूलाल मरांडी ने सभा में कहा कि झारखंड अलग राज्य की लड़ाई भाजपा ने लड़ी. कांग्रेस ने लंबे समय तक देश पर राज किया, जिसमें JMM भी सहयोगी था, पर इन्हें अलग राज्य से मतलब नहीं था. भाजपा की जब सरकार बनी तो अटल जी के प्रधानमंत्री नेतृत्व काल में झारखंड अलग राज्य बना. भाजपा के नेतृत्व में झारखंड में भरपूर विकास हुआ चाहे उनका कार्यकाल हो या फिर अर्जुन मुंडा का या फिर रघुवर दास का. वहीं जब गठबंधन जब सत्ता में आई तो इन्होंने झारखंड को लूटने का काम किया.

झारखंड के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार भी ईडी और सीबीआई से घिरी हुई है. कई लोग जेल गए हैं, ये लोग लूटने के लिए सत्ता में बैठे हैं, कानून व्यवस्था बदतर अवस्था में है. पिछले दिनों बेसरा जरा में संजू प्रधान की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गयी. पुलिस प्रशासन को हेमंत सरकार ने वसूली में लगा दिया है, बालू ढोने पर भी ये सरकार केस करवा रही है. पुलिस का काम है अपराधी को पकड़ना, पर सरकार ने पुलिस को वसूली में लगा दिया है. पैसा लेकर रांची पहुंचाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं इसलिए भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देते हैं.

सीएम हेमंत सोरेन पर हमला: सीएम हेमंत सोरेन को ईडी के समन पर भी बाबूलाल मरांडी ने कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि ED मेरे पीछे पड़ी हुई है, जब मुख्यमंत्री सही हैं तो ईडी के पास क्यों नहीं जाते. उन्हें पता है कि ईडी के सवालों का वे जवाब नहीं दे सकते. इसलिए आने वाले लोकसभा चुनाव में झारखंड से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में भाजपा की सरकार बनाएं.

मौके पर प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू, जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक, दक्षिणी छोटा नागपुर संकल्प यात्रा प्रभारी विनयलाल, जिला प्रभारी राकेश भास्कर, संगठन प्रभारी शैलेंद्र सिंह, संकल्प यात्रा के जिला संयोजक विमला प्रधान, सहसंयोजक सुशील श्रीवास्तव, कोलेगारा विधानसभा संयोजक भोला साहू, सहसंयोजक सुजान मुंडा, नरेंद्र बड़ाईक, दुर्गविजय सिंहदेव, मंडल अध्यक्ष अशोक इंदवार, मोतीलाल ओहदार, तपेश्वर साहू, सुरजन प्रधान, सुरजन बड़ाईक, विजय महतो, रामविलास बड़ाईक, चिन्तामणि कुमार, सुभाष प्रसाद, रोहित साहू, सूरजदेव सिंह, श्रद्धानंद बेसरा, संजय ठाकुर, मुकेश श्रीवास्तव, तुलसी साहू, अजय सिंह, कृष्ण ठाकुर, रवि गुप्ता, अनिरुद्ध सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

Last Updated : Sep 20, 2023, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details