झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जनजातीय सम्मेलन में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, हेमंत सोरेन पर जमकर साधा निशाना - सिमडेगा में जनजातीय सम्मेलन में शामिल हुए बाबूलाल मरांडी

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी शनिवार को जनजातीय सम्मेलन में शामिल होने टुकूपानी के जामबहार पहुंचे. इस दौरान बाबूलाल मरांडी हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता विकास विरोधी हैं. बाबूलाल ने कहा कि 13 महीने की सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है.

babulal marandi in tribal conference in simdega
जनजातीय सम्मेलन में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी

By

Published : Feb 21, 2021, 3:27 AM IST

सिमडेगा:झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी शनिवार को जनजातीय सम्मेलन में शामिल होने टुकूपानी के जामबहार पहुंचे. इस दौरान बाबूलाल मरांडी हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता विकास विरोधी हैं. बाबूलाल ने कहा कि 13 महीने की सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. लूटपाट, हत्या और दुष्कर्म के मामले बढ़े हैं.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें:पेट्रोल-डीजल में लुट रही आम लोगों की कमाई, जनता मांगे महंगाई से रिहाई

हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए कहा कि आदिवासियों के मुख्यमंत्री के राज में आदिवासी बहू-बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है. खजाना खाली होने का बहाना बनाकर विकास कार्यों को रोक दिया गया है. राज्य के विभिन्न मदों में हजारों करोड़ रुपए पड़े हुए हैं. लेकिन, सरकार बनते ही सभी जिलाधिकारियों को मुख्यमंत्री ने पत्र भेजकर कर कोई भी विकास कार्य नहीं करने का निर्देश दिया गया था. सरकारी खजाने में जितने पैसे हैं उससे जरूरतमंदों को रोजगार देकर विकास कार्यों को गति दी जा सकती है और राज्य की अर्थव्यवस्था को आसानी से पटरी पर दौड़ाया जा सकता है.

बाबूलाल ने कहा कि झारखंड राज्य बनने का श्रेय लेकर जेएमएम और कांग्रेस के नेता अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. उन्हें याद होना चाहिए कि भाजपा के शासनकाल में ही यह हुआ था. अटलजी ने ही संसद में प्रस्ताव लाकर इसे अमली जामा पहनाया था. उन्होंने कहा कि 13 महीनों में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. बिना घूस दिए कोई काम नहीं हो रहा है. सरकार का आदिवासियों से कोई लेना देना नहीं है. खजाना खाली होने के नाम पर अपनी नाकामियों को छिपा रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री ने हेमंत सोरेन सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर यह सरकार नहीं सुधरी तो इसे धक्का देकर उतार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो क्षेत्र का विकास कर सकती है और झारखंड को समृद्ध बना सकती है. बाबूलाल ने लोगों से अपील की कि विकास विरोध सरकार को उखाड़ फेकें और भाजपा का साथ दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details