सिमडेगा: जिले के केरसई प्रखंड में जन-जागरूकता अभियान चलाकर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. जनसंवाद केंद्र रांची से आए प्रशिक्षक अमित पहाड़ी और जनसंवाद के जीआरसी रंजन कुमार मिश्रा ने ग्रामीणों को पूरी कार्यप्रणाली और शिकायत करने के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया.
मुख्यमंत्री शिकायतों की करते हैं समीक्षा
मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायतों के अलावा 181 के ईमेल, पत्र, वेबसाइट, फेसबुक, ट्विटर और मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी दर्ज कराया जा सकता है. शिकायत दर्ज होने से लेकर उसके पूरी होने तक की प्रक्रिया ऑनलाइन होती है. हर सप्ताह मंगलवार को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और मुख्यमंत्री खुद इसकी समीक्षा करते हैं.
सरकार की सभी योजनाओं की दी जाती है जानकारी
किसी भी समय जनसंवाद के पोर्टल पर लॉगिन कर शिकायत की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. शिकायतकर्ता के संतुष्ट हो जाने पर ही शिकायत को बंद किया जाता है. इस दौरान ग्रामीणों को विशेष रूप से केंद्र सरकार द्वारा लायी गई सभी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना और राज्य सरकार की भी योजनाएं मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना और सुकन्या योजना की जानकारी दी गई.