झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगाः मुख्यमंत्री जनसंवाद जागरूकता अभियान, ग्रामीणों को दी गई जानकारी - शिकायत प्रक्रिया से कराया गया अवगत

सिमडेगा में एलईडी वाहन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. सांस्कृतिक नुक्कड़ के माध्यम से ग्रामीणों को मुख्यमंत्री जनसंवाद के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई.

मुख्यमंत्री जनसंवाद के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते अधिकारी

By

Published : Aug 14, 2019, 10:15 AM IST

सिमडेगा: जिले के केरसई प्रखंड में जन-जागरूकता अभियान चलाकर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. जनसंवाद केंद्र रांची से आए प्रशिक्षक अमित पहाड़ी और जनसंवाद के जीआरसी रंजन कुमार मिश्रा ने ग्रामीणों को पूरी कार्यप्रणाली और शिकायत करने के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया.

मुख्यमंत्री शिकायतों की करते हैं समीक्षा

मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायतों के अलावा 181 के ईमेल, पत्र, वेबसाइट, फेसबुक, ट्विटर और मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी दर्ज कराया जा सकता है. शिकायत दर्ज होने से लेकर उसके पूरी होने तक की प्रक्रिया ऑनलाइन होती है. हर सप्ताह मंगलवार को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और मुख्यमंत्री खुद इसकी समीक्षा करते हैं.

सरकार की सभी योजनाओं की दी जाती है जानकारी

किसी भी समय जनसंवाद के पोर्टल पर लॉगिन कर शिकायत की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. शिकायतकर्ता के संतुष्ट हो जाने पर ही शिकायत को बंद किया जाता है. इस दौरान ग्रामीणों को विशेष रूप से केंद्र सरकार द्वारा लायी गई सभी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना और राज्य सरकार की भी योजनाएं मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना और सुकन्या योजना की जानकारी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details