सिमडेगा: भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक अभिकरण पूरे देश में स्वच्छ और सुरक्षित मांस अभियान चला रहा है. जिसके तहत शहर के बाजारटांड स्थित मुख्य मांस-मछली मार्केट का निरीक्षण दिल्ली से आई ऑडिट टीम ने किया. निरीक्षण के दौरान मांस-मछली विक्रेताओं के रखरखाव और साफ सफाई की व्यवस्था पर टीम ने नाराजगी जताई. वहीं, इस टीम में टेक्निकल मैनेजर अमित डोगरा, शंकरन कुर्द और खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी मनजर हुसैन शामिल थे.
टेक्निकल मैनेजर अमित डोगरा ने कहा की सिमडेगा में मांस-मछली इस तरह खुले मार्केट में बेचे जा रहे हैं. मांस-मछली की दुकानों में रखने हेतु कांच ग्लास का प्रयोग किया जाना चाहिए. जिससे मक्खी, मच्छर आदि न बैठे. गंदगी से खरीदने वालों के अलावा दुकानदारों की सेहत को भी खतरा रहता है. इससे बीमारियों की आशंका काफी बढ़ जाती है.