सिमडेगा: उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न पदों के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. उपायुक्त ने नियुक्ति पत्र देने से पहले सभी चयनित अभ्यर्थियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी नवनियुक्त कर्मी पूरी निष्ठा और लग्न के साथ अपने कार्यो का निर्वहन करें, ताकि स्वच्छ, संपन्न और सुंदर समाज का निर्माण हो सके.
जिले की तरक्की में कर्मियों का बड़ा योगदान
उपायुक्त ने कहा कि देश और जिले की तरक्की के लिए मेहनत, ईमानदारी और लगन से काम करने वाले कर्मियों का बहुत बड़ा योगदान होता है. कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त सुशांत गौरव, पुलिस अधीक्षक डाॅ शम्स तबरेज, उप विकास आयुक्त प्रताप चंद्र किंचीगिया, अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार और सिविल सर्जन पीके सिन्हा ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए.
इसे भी पढे़ं: विद्युत विभाग के एसडीओ ने दिखाई दरियादिली, गरीब बच्चों की पढ़ाई का उठाया बीड़ा
इन्हें दिया गया नियुक्ति पत्र
प्रदीप कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम काॅडिनेटर
अभिषेक जोसेफ तिर्की, जिला कार्यक्रम काॅडिनेटर
सुनैना केरकेट्टा, एएनएम
रजनी किरण सोरेंग, एएनएम
पुष्पा टोप्पो, एएनएम
सुषमा कुमारी, एएनएम
नीलिमा एक्का, एएनएम
हेमलता सरोज केरकेट्टा, एएनएम
अंजलि एक्का, एएनएम
रेशमा कुमारी, एएनएम
सुकांति कुमारी, एएनएम
सरोजनी सोरेंग, एएनएम
जयमती कुमारी, एएनएम
सुरजनी कुमारी, एएनएम
रोशनी लकडा, एएनएम
मधु स्वेता लकडा, एएनएम
मौसमी कुमारी, ब्लाॅक डाटा मैनेजर
एमडी दिनेश, ब्लाॅक डाटा मैनेजर
पुष्पा मरांडी, ब्लाॅक डाटा मैनेजर
आनंद प्रकाश जडिया, ब्लाॅक डाटा मैनेजर
दीपक साथ, ब्लाॅक डाटा मैनेजर
बादल कुमार साहु, ब्लाॅक डाटा मैनेजर
कैलाश यादव, ब्लाॅक डाटा मैनेजर
सुलोचना कुमारी, ब्लाॅक डाटा मैनेजर
राधिका कुमारी, ब्लाॅक डाटा मैनेजर
मधु प्रीति बेक, ब्लाॅक डाटा मैनेजर
प्रियंका गुप्ता, अकाउंटेंट
अनवर हुसैन, अकाउंटेंट
राजकिशोर सिंह, कोल्ड चैन हैंडलर
अहमद हुसैन, कोल्ड चैन हैंडलर
अनुरूपा कुजूर, लेबोरेटरी टेक्नीशियन
बेथेल कोंगाडी, लेबोरेटरी टेक्नीशियन
सुभल बागे, लेबोरेटरी टेक्नीशियन
अलका बाड़ा, लेबोरेटरी टेक्नीशियन
खुशबु तिर्की, न्यूट्रीशनल कांउसलर
कृति रानी बाड़ा, न्यूट्रीशनल कांउसलर
सोनल कुल्लु, फार्मासिस्ट (आबीएसके)
प्रतिभा कुमारी, फार्मासिस्ट (आबीएसके)
सुबोधन पाइक, फार्मासिस्ट (आबीएसके)
मनीष केरकेट्टा, फार्मासिस्ट (एनटीइपी)
कैलाश प्रसाद, फार्मासिस्ट (एनटीइपी)
अभिषेक जोसेफ तिर्की, पीपीएम काॅडिनेटर
अजरस लकडा, सीनियर ट्यूबरक्लोसिस लेबोरेटरी सुपरवाइजर
बादल कुमार साहु, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर
आलोक कुमार महतो, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर
संदीप सुबल टोप्पो, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर
आनंद कुमार, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर
राजकिशोर बेसरा, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर
रोहित कुमार, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर
मो सदाब अख्तर, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर
अभिजित कुमार दास, टीबी हेल्थ विजिटर