सिमडेगा: जिले में जेसीबी चालक और मुंशी की लापरवाही में 4 वर्षीय अंकित एक्का ने जान गंवा दी है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनाबीरा में सोमवार शाम एक 4 वर्षीय बच्चा अंकित को जीवित ही जमीन के अंदर दबा दिया गया था, जिससे दम घुटने के कारण उसकी मौत हो गई थी. घटना के बाद जेसीबी चालक और मुंशी वहां से भाग निकले. वहीं परिजनों ने जेसीबी चालक और मुंशी पर अंकित की हत्या करने का आरोप लगाया है.
दो दिन घंटे बाद भी इस मामले में एक भी गिरफ्तारी नहीं
परिजनों का कहना है कि जानबूझकर उनके बच्चे को कंपनी का कार्य कर रहे जेसीबी चालक और मुंशी ने मिट्टी में दबा दिया. मामला सोमवार दोपहर करीब 3 बजे की है. जब अंकित घर के समीप ही खेल रहा था. वहीं पर बीते कुछ दिनों से केबलिंग का काम किया जा रहा था. इसी दौरान बच्चा खेल खेल में केबलिंग तार के लिए खोदे गए गड्ढे में छिपा हुआ था. तभी जेसीबी चालक ने बड़ी लापरवाही का परिचय देते हुए बच्चे के ऊपर मिट्टी डाल दी. जिससे बच्चा मिट्टी में दब गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना परिजनों को मंगलवार सुबह को मिली. परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह काम करने वाले मजदूरों से पूछताछ करने पर उन्हें बच्चे के मिट्टी में दबे होने की जानकारी मिली. मंगलवार को लोगों के सहयोग से बच्चे को बाहर निकाला गया. इधर, जेसीबी चालक और मुंशी सोमवार से ही घटना को अंजाम देने के बाद फरार है. पुलिस जेसीबी को जब्त कर अपने साथ ले गई है. मामला सामने आने के दो दिन बाद भी इस मामले में एक भी गिरफ्तारी नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग: राम मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश में खुशी की लहर, गुरुकुल की 130 छात्राओं ने किया हवन