सिमडेगा: अंजुमन इस्लामिया के बैनर तले शहर में नागरिकता संशोधन बिल को लेकर विरोध मार्च निकाला गया. लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर CAB के विरुद्ध नारेबाजी की, जिस दौरान सैकड़ों लोग जुलूस की शक्ल में निकलकर पूर्व निर्धारित स्थान कचहरी के समीप पहुंचे. जहां पहुंचकर जुलूस सभा में बदल गयी.
उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. गौरतलब है कि फिलहाल चुनावी मौसम है और आचार संहिता भी लगा हुआ है और ऐसे में अनुमंडल पदाधिकारी ने जुलुस की अनुमति दे दी है. हालांकि जिला प्रशासन की तरफ से इस दौरान पूरी तैयारी की गयी थी. जुलूस के आगे स्वयं अनुमंडल पदाधिकारी और एसडीपीओ पुलिस बल के साथ चल रहे थे.