सिमडेगा: उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल क्षेत्र भ्रमण के क्रम में सदर प्रखंड के आरानी पंचायत पहुंचे. जहां उन्होंने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र और राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय जयंती ग्राम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त सबसे पहले मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे. उन्होंने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को प्रदान की जा रही सुविधाओं का जायजा लिया. यहां उन्होंने छोटे बच्चों के खेलने के सामान, उनके बैठने की व्यवस्था और उनके लिए प्रदान किए जा रहे पोषण आहार का अवलोकन किया.
अवलोकन के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण बच्चों को शहरों में विकसित प्ले स्कूलों के तर्ज पर मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों को विकसित करने की पहल की जा रही है ताकि यहां छोटे-छोटे बच्चों को बेहतर वातावरण में आधुनिक शिक्षा पद्धति के माध्यम से शिक्षा प्रदान किया जा सके. उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों और अभिभावकों से मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में प्रदान की जा रही सुविधाओं पर प्रतिक्रिया भी ली.
इसी क्रम में उन्होंने छोट-छोटे बच्चों के साथ संवाद स्थापति कर बहुत सारी बातें की. केंद्र में उपस्थित पांच बच्चों का मुंहजुठी रस्म उपायुक्त ने बच्चों को खीर खिलाकर किया गया. मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में बेहतर सुविधाओं को देखकर उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनकलत्ता को निर्देश दिया कि पूरे जिला के मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों को इसी मॉडल की तर्ज पर विकसित करने की पहल करें.