झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्ले स्कूल की तर्ज पर विकसित होंगे सिमडेगा के आंगनबाड़ी केंद्र, DC ने दिया आश्वासन - मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र

क्षेत्र भ्रमण के दौरान सिमडेगा के उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल आरानी पंचायत पहुंचे. उन्होंने स्कूल और मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने निरीक्षण कर समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पूरे जिला के मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों को इसी मॉडल की तर्ज पर विकसित होंगे.

Model Anganwadi Center
मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र

By

Published : Feb 11, 2020, 1:10 PM IST

सिमडेगा: उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल क्षेत्र भ्रमण के क्रम में सदर प्रखंड के आरानी पंचायत पहुंचे. जहां उन्होंने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र और राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय जयंती ग्राम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त सबसे पहले मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे. उन्होंने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को प्रदान की जा रही सुविधाओं का जायजा लिया. यहां उन्होंने छोटे बच्चों के खेलने के सामान, उनके बैठने की व्यवस्था और उनके लिए प्रदान किए जा रहे पोषण आहार का अवलोकन किया.

देखें पूरी खबर

अवलोकन के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण बच्चों को शहरों में विकसित प्ले स्कूलों के तर्ज पर मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों को विकसित करने की पहल की जा रही है ताकि यहां छोटे-छोटे बच्चों को बेहतर वातावरण में आधुनिक शिक्षा पद्धति के माध्यम से शिक्षा प्रदान किया जा सके. उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों और अभिभावकों से मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में प्रदान की जा रही सुविधाओं पर प्रतिक्रिया भी ली.

इसी क्रम में उन्होंने छोट-छोटे बच्चों के साथ संवाद स्थापति कर बहुत सारी बातें की. केंद्र में उपस्थित पांच बच्चों का मुंहजुठी रस्म उपायुक्त ने बच्चों को खीर खिलाकर किया गया. मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में बेहतर सुविधाओं को देखकर उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनकलत्ता को निर्देश दिया कि पूरे जिला के मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों को इसी मॉडल की तर्ज पर विकसित करने की पहल करें.

इधर, क्षेत्र भ्रमण के दौरान उपायुक्त राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय आरानी पहुंचे. जहां पर उन्होंने स्कूल परिसर का भ्रमण किया. पूरे स्कूल परिसर भ्रमण के क्रम में उन्होंने पाया कि स्कूल की स्थिति काफी जर्जर है तथा स्कूल परिसर को लंबे समय से रंगरोगन नहीं किया गया है. इसके साथ ही 90 छात्रों पर स्कूल में चार शिक्षक बहाल हैं.

ये भी देखें-मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू, राज्य भर के 3,87021 परीक्षार्थी दे रहे हैं परीक्षा

उन्होंने प्राचार्य दिलीप कुमार को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि स्कूल की स्थिति 15 दिनों के अंदर बेहतर करने की पहल करें. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने पाया कि कई स्कूलों में छात्र कम हैं उनके अनुपात में शिक्षकों की संख्या अधिक है. इस विषय को गंभीरतापूर्वक लेते हुए उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी मुक्तीरानी सिंह से जिले के सभी स्कूलों में छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की स्थिति का रिपोर्ट मांगा है ताकि सभी स्कूलों में छात्रों के अनुरूप शिक्षकों को नए सत्र में बहाल किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details