सिमडेगाः जिले के कृषि कार्यालय में कृषि प्रदर्शनी मेला लगाया गया. इसमें किसानों ने सब्जी, दलहन, तिलहन की फसल, फूल आदि की प्रदर्शनी लगाई. मेले में पहुंचे उपायुक्त ने किसानों का उत्साह बढ़ाया और खेती में तकनीक का सहारा लेने की सलाह दी. उपायुक्त ने लोगों से नशापान से दूर रहने की भी अपील की.
ये भी पढ़ें-कब तक लोगों को मिलेगा रोजगार! खादी पार्क का सात साल से इंतजार
इससे पहले सिमडेगा जिला कृषि कार्यालय में लगे कृषि प्रदर्शनी मेला का उद्घाटन उपायुक्त सुशांत गौरव एवं एसपी शम्स तबरेज ने संयुक्त रूप से किया. उपायुक्त ने किसानों से कहा कि कृषि कार्य में पूरी लगन और मेहनत के साथ करें. इसके अलावा उपायुक्त ने सभी से नशापान से दूर रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि शराब न आसपास बनने दें, न ही बेचने दें. जरूरत पड़े तो जिला प्रशासन की मदद लें.
कोरोना के कारण हुई मेले में देरी
यह कृषि प्रदर्शनी मेला प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय गांधी मैदान परिसर में लगाया जाता था. इस साल कोरोना के चलते मेले का आयोजन गणतंत्र दिवस पर नहीं हो सका था. अब कृषि विभाग ने कृषि विकास मेले का आयोजन कार्यालय परिसर में किया. उपायुक्त, एसपी सहित अन्य पदाधिकारियों ने कृषि प्रदर्शनी मेले का मुआयना किया. कृषि प्रदर्शनी मेला में चयनित किसानों के बेहतर उत्पाद को पुरस्कृत किया जाएगा. इस दौरान झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना सहित समेकित कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के फ्लैक्स पोस्टर आदि लगाए गए थे.