झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डायन बिसाही का मामलाः महिला की मौत पर ग्रामीणों ने शव दफनाने से रोका, पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार - डायन बिसाही के मामले

सिमडेगा में बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी लेकिन परिजनों को ग्रामीणों ने शव दफनाने से रोका. जिसके बाद मामले में पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कराया गया. ये पूरा वाकया कोलेबिरा थाना क्षेत्र का है और घटना डायन बिसाही के मामले को लेकर बताया जा रहा (Witchcraft case in Simdega) है.

After villagers protest body cremated in presence of police in in Simdega
सिमडेगा

By

Published : Dec 2, 2022, 9:14 AM IST

Updated : Dec 2, 2022, 9:42 AM IST

सिमडेगा: ग्रामीणों ने बुजुर्ग महिला के शव को दफनाने से रोका, जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार हुआ (body cremated in presence of police in Simdega) है. ग्रामीण डायन बिसाही के मामला में 2020 में हुए केस को वापस लेने का दबाव बना रहे थे. ग्रामीण कहने लगे पहले केस वापस लो तभी दफनाने दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- Murder in Giridih: डायन बिसाही के शक में अधेड़ की हत्या, 6 गिरफ्तार

कोलेबिरा थाना क्षेत्र के एडेगा पंचायत अंतर्गत काल्हाटोली निवासी डोमिनिका डुंगडुंग 85 वर्षीय की मौत बुधवार को हो गई थी. जिसके बाद उनके परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए अपने रिश्तेदारों के साथ तैयारी कर रहे थे. इससे पूर्व ही स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मृतक की बहू अनिता डुंगडुंग को शव को दफनाने से मना कर दिया गया (Villagers stopped cremation of body in Simdega). अनिता डुंगडुंग का कहना है कि स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें वर्ष 2020 में किए गए केस को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है. 2 वर्ष पूर्व गांव के कुछ लोगों द्वारा उसे गांव में मीटिंग कर डायन होने का आरोप लगाया गया था. साथ ही उसे 5 हजार रुपया का जुर्माना भरने और ग्रामीणों को खाना खिलाना की बात कही गई थी. बात ना मानने पर अनिता डुंगडुंग को बार-बार घर जाकर परेशान किया जाता था. जिसके पश्चात अनिता ने तंग आकर महिला समिति की मदद से कोलेबिरा थाना में केस दर्ज कराया. वहीं उसके मायके घर जाकर भी परिजनों को भी धमकाया जाता था.

देखें वीडियो


बुधवार को जब अनिता डुंगडुंग की सास डोमिनिका डुंगडुंग की बुधवार को मृत्यु हुई तो ग्रामीण मदद के लिए आगे नहीं आए और ना ही शव का अंतिम संस्कार करने दे रहे थे. स्थानीय लोगों का कहना था कि पहले केस वापस लो तभी शव का अंतिम संस्कार करने देंगे. इस मामले की सूचना पुलिस को मिली, इसके बाद कोलेबिरा पुलिस के सब इंस्पेक्टर रंजीत महतो जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे. उसके बाद उन्होंने शव को दफनाने के लिए जेसीबी से गड्ढा खुदवाया. इस दौरान एडेगा पंचायत की मुखिया जिरेन डांग भी मौजूद रहीं. जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में अनिता डुंगडुंग के रिश्तेदारों के सहयोग से शव का अंतिम संस्कार किया गया. शव को दफनाने के दौरान स्थानीय ग्रामीणों में किसी ने भी साथ नहीं दिया. विदित हो कि वर्ष 2020 में डायन बिसाही के लगे आरोप के कारण स्थानीय लोगों ने उनका साथ नहीं दिया. इससे पहले भी सिमडेगा में डायन बिसाही का मामला (Witchcraft case in Simdega) सामने आ चुका है.

Last Updated : Dec 2, 2022, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details