झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में घायल तड़प रहा था शख्स, प्रशासनिक अधिकारियों ने देखते ही पहुंचाया अस्पताल - सिमडेगा में सड़क हादसा

सिमडेगा में सड़क हादसे में घायल एक शख्स तड़प रहा था. इस दौरान वहां से गुजर रहे प्रशासनिक अधिकारियों की नजर उस पर पड़ी. अधिकारियों ने संवेदनशीलता दिखाते हुए बिना एंबुलेंस का इंतजार किए शख्स को अस्पताल पहुंचाया.

road accident in simdega
सड़क हादसे में घायल शख्स को अधिकारी ने पहुंचाया अस्पताल

By

Published : Apr 1, 2021, 10:10 PM IST

सिमडेगा:गुरुवार को सड़क हादसे के एक मामले में प्रशासनिक अधिकारी की संवेदनशीलता देखने को मिली. सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति दर्द से कराह रहा था. इसी दौरान महिला कॉलेज में बने कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर लौट रहे सदर बीडीओ विवेक सिन्हा और सीओ प्रताप मिंज की नजर घायल व्यक्ति पर पड़ी. उन्होंने बिना एंबुलेंस का इंतजार किए तत्काल घायल शख्स को उठाकर अपनी गाड़ी से न सिर्फ अस्पताल पहुंचाया बल्कि खुद ही स्ट्रेचर में मरीज को साथ ले जाकर इलाज भी कराया.

यह भी पढ़ें:'बाल विवाह एक अभिशाप'...बाल विवाह के दंश में फंस रहा बचपन, देश में तीसरे स्थान पर है झारखंड

लोगों ने की अधिकारियों की तारीफ

प्रशासनिक अधिकारी को स्ट्रेचर के साथ देखकर आसपास के लोग सोचने लगे कि घायल व्यक्ति जरूर कोई सरकारी कर्मी होगा. लेकिन, जब लोगों को पता चला तब वे चौंक गए. मामले की जानकारी होने पर लोग प्रशासनिक अधिकारियों की तारीफ करते नजर आए. डॉक्टरों का कहना है कि घायल शख्स की हालत गंभीर है. प्राथमिक इलाज कर उसे ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के सलडेगा निवासी एस किंडो शहर जा रहा था. इसी दौरान अल्बर्ट स्टेडियम के पास सड़क हादसे में वे घायल हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details