सिमडेगा:गुरुवार को सड़क हादसे के एक मामले में प्रशासनिक अधिकारी की संवेदनशीलता देखने को मिली. सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति दर्द से कराह रहा था. इसी दौरान महिला कॉलेज में बने कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर लौट रहे सदर बीडीओ विवेक सिन्हा और सीओ प्रताप मिंज की नजर घायल व्यक्ति पर पड़ी. उन्होंने बिना एंबुलेंस का इंतजार किए तत्काल घायल शख्स को उठाकर अपनी गाड़ी से न सिर्फ अस्पताल पहुंचाया बल्कि खुद ही स्ट्रेचर में मरीज को साथ ले जाकर इलाज भी कराया.
यह भी पढ़ें:'बाल विवाह एक अभिशाप'...बाल विवाह के दंश में फंस रहा बचपन, देश में तीसरे स्थान पर है झारखंड