झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

11वीं सब जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिपः प्रशासनिक महकमा ने एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का किया निरीक्षण - astroturf stadium in simdega

सिमडेगा में होने वाले सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप 2021 के मद्देनजर प्रशासनिक महकमा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का निरीक्षण करने के लिए पहुंचा. जहां हाॅकी चैंपिनशिप के सफल आयोजन की दिशा में तेजी से कार्य किए जाने की बात कही गई. वहीं सभी खिलाड़ियों की कोरोना जांच कराए जाने के निर्देश दिये गये हैं.

administrative inspected astroturf stadium
महकमा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का निरिक्षण

By

Published : Feb 18, 2021, 12:46 PM IST

सिमडेगा: 11वीं सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप 2021 के मद्देनजर प्रशासनिक महकमा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम पहुंचा है. अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद्, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी, सदर अंचलाधिकारी, हाॅकी सिमडेगा के सचिव मनोज कोनबेगी, अभियंता और अन्य उपस्थित पदाधिकारियों ने एस्ट्रोर्टफ हाॅकी स्टेडियम का निरीक्षण किया.

देखें पूरी खबर


एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का निरीक्षण
मंच निर्माण, प्रवेश द्वार निर्माण, रंग-रोगन, फेवर ब्लाॅक का लगाने के स्थल, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था, खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था, कंट्रोल रूम की व्यवस्था, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सहित चैंपियनशिप की तैयारियों और विधि व्यवस्था से संबंधित पहलुओं का मुआयना करते हुए निरीक्षण किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन और हाॅकी सिमडेगा संघ की तरफ से 11वीं हाॅकी इंडिया सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हाॅकी चैम्पियनशिप 2021 के सफल आयोजन की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-रांची में नया उग्रवादी संगठन का नाम आया सामने, फायरिंग के बाद 'गरुड़ा' के नाम पर की पोस्टरबाजी


सभी खिलाड़ियों की होगी कोरोना जांच
समीक्षा बैठक कर इस वृहद कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित प्लानिंग अनुसार विभिन्न बिंदुओं पर लगातार विस्तृत समीक्षा की जा रही है. आज झारखंड राज्य के 31 खिलाड़ियों का सिमडेगा जिला में आगमन होना है. कैंप आयोजित की गई है. सर्वप्रथम सभी खिलाड़ियों की कोरोना जांच कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details