सिमडेगा: जिले के शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों और एनएच 143 के पास जिला प्रशासन की ओर से मास्क और सामाजिक दूरी अनुपालन को लेकर जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान दोपहिया वाहन और सवारी ऑटो में बिना मास्क के आवागमन कर रहे लोगों से जुर्माना वसूला गया. साथ ही सवारी टेंपो में बिना सामाजिक दूरी के सफर कर रहे लोगों से भी जुर्माना लेकर हिदायत दी गई. जांच अभियान के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
दंडाधिकारी ने लगाई फटकार
बिना मास्क के सफर करने वाले लोगों को देखकर दंडाधिकारी ने कहा कि उनकी सुरक्षा ही उनका बचाव है. कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लापरवाही न बरतें. साथ ही सवारी ऑटो के चालक को फटकार लगाते हुए कहा कि बिना मास्क और सामाजिक दूरी के सवारी को इस प्रकार बैठाने से संक्रमण का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है. एक छोटी सी भूल के कारण ऑटो में सवारी कर रहे सभी व्यक्ति संक्रमित हो सकते हैं.