सिमडेगा: सदर अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर ड्यूटी छोड़ निजी मेडिकल प्रैक्टिस करते हैं. इस शिकायत के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने 4 मेडिकल स्टोर में छापेमारी की, जिसमें सरकारी डॉक्टरों के प्रिसक्रिप्शन पैड बरामद किया गया. एसडीएम महेंद्र कुमार और सिविल सर्जन पीके सिन्हा मेडिकल स्टोर पहुंचकर डॉक्टर के बैठने वाले केबिन स्ट्रक्चर को हटवाया.
यह भी पढ़ेंःसिमडेगा में दवा दुकानों पर छापेमारी, कई सरकारी डॉक्टरों का प्रिस्क्रिप्शन पैड बरामद
एमडीएम महेंद्र कुमार ने बताया कि सरकारी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों को मोटी तनख्वाह मिलती है, ताकि गरीब जनता को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा मिल सके. लेकिन डॉक्टर अधिक पैसा कमाने के चक्कर में ड्यूटी छोड़ सदर अस्पताल के समीप मेडिकल स्टोर में बैठ कर प्रैक्टिस शुरू कर दिए हैं. इसको लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी. आमलोगों की शिकायतों पर मेडिकल स्टोर में छापेमारी की गई, तो सरकारी डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन पैड बरामद किए गए. इसमें सदर अस्पताल में कार्यरत डॉ. सिलवंत और सीएचसी प्रभारी डॉ. जगदीश के प्रिस्क्रिप्शन पैड शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इसकी पूरी रिपोर्ट उपायुक्त सुशांत गौरव और सिविल सर्जन को सौंप दी गई है.
जानकारी देते एसडीएम और सिविल सर्जन सिविल सर्जन पीके सिन्हा ने कहा कि सदर अस्पताल के 500 मीटर के दायरे में सरकारी डॉक्टर निजी प्रैक्टिस नहीं करेंगे. अगर प्रैक्टिस करते पकड़े गए तो कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिन दो डॉक्टरों का प्रिसक्रिप्शन पैड बरामद किया गया है, उसकी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.