आरोपी इमाम अमीनुद्दीन अंसारी भेजा गया जेल सिमडेगा:जिला के एक मदरसे में 8 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी इमाम अमीनुद्दीन अंसारी को जेल भेज दिया गया. घटना के बाद से आरोपी इमाम फरार चल रहा था. जांच में जुटी कोलेबिरा पुलिस ने इमाम को लोहरदगा के कुडू से गिरफ्तार किया और मंगलवार को उसे जेल के सलाखों के पीछे डाल दिया (Accused Imam Aminuddin Ansari sent jail).
इसे भी पढ़ें:मदरसे में 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी इमाम गिरफ्तार
घटना कोलेबिरा थाना क्षेत्र के एक मदरसे की है, जहां आरोपी इमाम अमीनुद्दीन अंसारी ने बच्ची के साथ नापाक हरकत की थी(Rape with eight year old girl in Madrasa). मामले की जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस को आवेदन देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. आवेदन के आलोक में पुलिस ने तत्परतापूर्ण कार्रवाई की और लोहरदगा पुलिस के सहयोग से फरार इमाम को कुडू से गिरफ्तार कर कोलेबिरा थाना ले आई. जिसके बाद आवश्यक प्रक्रिया को पूर्ण कर उसे जेल भेज दिया गया.
पीड़ित परिवार द्वारा कोलेबिरा थाना को दिए आवेदन में बताया गया कि बच्ची उर्दू पढ़ने के लिए रविवार को मदरसा गई हुई थी. पढ़ाई खत्म होने के बाद अन्य बच्चों को इमाम ने घर जाने दिया. वहीं, नाबालिग बच्ची को रोके रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया. इमाम ने बच्ची को यह घटना किसी को ना बताने के लिए भी धमकाया. ऐसा करने पर उसके साथ मारपीट करने की भी बात कही. जिसके बाद घर पहुंची बच्ची ने सारी बातें अपने परिजनों को बताई. साथ ही बच्ची ने बताया कि 2 माह पूर्व भी उसके साथ ऐसी घटना हुई थी. डर के कारण उसने यह बात किसी को नहीं बताई थी. जिसके बाद परिजनों ने इस घटना की सूचना अंजुमन के पदाधिकारियों को दी.
घटना की जानकारी मिलते ही अंजुमन के पदाधिकारियों ने सोमवार सुबह मदरसे में आपात बैठक कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया. हालांकि, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी इमाम मदरसा छोड़कर फरार हो गया था. पीड़ित परिवार के साथ अंजुमन के पदाधिकारियों ने थाना पहुंचकर इमाम पर कार्रवाई की मांग की. अंजुमन के सदर मुमताज आलम ने इस घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि पीड़ित परिवार के साथ पूरा अंजुमन और समाज खड़ा है. उन्हें हरसंभव सहयोग दिया जाएगा.