सिमडेगा: गुरुवार की सुबह शहरी क्षेत्र के नीचे बाजार में प्रशिशु उप समाहर्ता (Trainee Deputy Collector) किशोर यादव, मेडिकल टीम के साथ कोरोना जांच कैंप (Corona test camp) लगाने पहुंचे, तभी एक युवक बिना मास्क के पहुंचा. युवक को मास्क लगाने के लिए बोला गया, तो बकझक शुरू हो गई. इसी दौरान युवक उप समाहर्ता पर जानलेवा हमला कर भाग निकला. हालांकि, सदर थाने (Sadar Police Station) की पुलिस ने नौ घंटे के भीतर हमला करने वाला युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक का नाम अनिल कुमार है, जो नीचे बाजार इलाके के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ेःसिमडेगा के ट्रेनी उप समाहर्ता पर रॉड से हमला, कोरोना जांच कैंप लगाने से खफा दुकानदार ने की वारदात
एसपी शम्स तबरेज ने बताया कि उप समाहर्ता और मेडिकल टीम नीचे बाजार स्थित पेट्रोल पंप के समीप कोरोना जांच और कोरोना प्रोटोकॉल को पालन कराने पहुंचे थे. इसी दौरान एक युवक बिना मास्क पहने जांच स्थल पहुंचा. मास्क लगाने की हिदायत पर युवक अधिकारी से उलझ गया और लोहे की रेती से उप समाहर्ता पर जानलेवा हमला कर फरार हो गया. हालांकि, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए युवक की पहचान की और ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के मेरोमडेगा से आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है.