सिमडेगा: विजिलेंस टीम ने सिमडेगा में कार्यपालक अभियंता को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. REO विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार को ₹1,00,000 रूपये घूस लेते हुए विजिलेंस की टीम ने बुधवार को उनके गांधी मैदान स्थित आवास से गिरफ्तार किया. कार्यपालक अभियंता ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत शुरू में जमा की गयी सिक्योरिटी मनी को रिलीज करने के नाम पर एक लाख घूस की मांग की गई थी.
रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ कार्यपालक अभियंता, सिक्योरिटी मनी निकासी के लिए मांगा था एक लाख रुपये
13:24 July 15
सिमडेगा में REO विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार को रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार किया है. बिल बनाने के नाम पर रोड निर्माण का कार्य कर रहे ठेकेदार से मांगी थी रिश्वत. ठेकेदार ने एसीबी की टीम से की थी शिकायत.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस विधायकों को BJP दे रही है प्रलोभन, सरकार को अस्थिर करने की मंशा नहीं होगी पूरी: रामेश्वर उरांव
रांची के संवेदक हेमंत कुमार ने पीएमजीएसवाई के तहत एक काम लिया गया था. जिसका निर्माण कार्य पूरा हो चुका था. लेकिन सिक्योरिटी मनी की निकासी के लिए जब उन्होंने कार्यपालक अभियंता के सामने बात रखी. तो उसके एवज में आरईओ के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार ने पूरी एग्रीमेंट राशि का एक पर्सेंट घूस के तौर पर मांगा. जिसके विरुद्ध संवेदक हेमंत कुमार ने एंटी करप्शन ब्यूरो रांची की ऑफिस में शिकायत की.
जबरदस्ती फंसाया जा रहा है- कार्यपालक अभियंता
एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करने पर मामले को सही पाया. जिसके बाद बुधवार को स्पेशल मजिस्ट्रेट और विजिलेंस के ज्वाइंट सेक्रेट्री ने अन्य सदस्यों के साथ कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया. विजिलेंस की टीम ने बताया कि कार्यपालक अभियंता के आवास से घूस की रकम के अलावा अतिरिक्त ₹80,000 रुपये की बरामदगी की गई है. इस टीम में ज्वॉइंट सेक्रेटरी शाहिद अख्तर, राज नारायण, जनक गौंड और गुलाम शाहिद अंसारी शामिल थे. इधर कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार ने इन आरोपों को झूठा बताया है. उनका कहना है कि उन्होंने किसी प्रकार के पैसे की मांग नहीं की थी. संवेदक ने जबरदस्ती पैसा पकड़ाकर उन्हें फंसाया है.