झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा: पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, एक घायल, 5 गिरफ्तार

सिमडेगा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है. रविवार को पुलिस और पीएलएफआई कमांडर सचित सिंह और तिलेश्वर गोप के बीच मुठभेड़ में एक नकस्ली ढेर हो गया है.

A naxalite was killed in an encounter in Simdega
A naxalite was killed in an encounter in Simdega

By

Published : May 17, 2020, 1:03 PM IST

Updated : May 17, 2020, 1:09 PM IST

सिमडेगा: जलडेगा थाना क्षेत्र के बेंदोचुआ में पीएलएफआई उग्रवादियों और पुलिस के बीच भीषण मुठभेड़ की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ पीएलएफआई जोनल कमांडर सचित सिंह और तिलकेश्वर गोप के दस्ता के साथ हुई है. जिसमें एक पंडित नामक उग्रवादी मारा गया है.

सिमडेगा जिले के जलडेगा इलाके में रविवार को पुलिस और पीएलएफआई कमांडर सचित सिंह और तिलेश्वर गोप के बीच मुठभेड़ में एक नकस्ली ढेर हो गया है. वहीं, दूसरा उग्रवादी प्रवीण कंडुलना मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ में पांच अन्य उग्रवादियों को गिरफ्तार भी किया गया है, जिसमें दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल है.

मुठभेड़ में कोलेबिरा क्षेत्र में आतंक का पर्याय पीएलएफआई एरिया कमांडर जॉनसन बारला भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. अभियान एसपी निर्मल गोप ने इसे बड़ी उपलब्धि बताई है. मुठभेड़ रविवार सुबह लगभग 4:30 बजे वेंडुचुंआं के समीप जंगलों में आरंभ हुई, जिसमें पुलिस पदाधिकारियों सहित झारखंड जगुआर टीम और जिला पुलिस के जवान शामिल रहे.

Last Updated : May 17, 2020, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details