सिमडेगा: केरसई के मांझा टोली में कुआं सफाई के दौरान जहरीली गैस के चपेट में आकर 9 लोग बेहोश हो गए. प्रचंड गर्मी के कारण कुआं सुख चुका था. जिसकी सफाई के लिए सभी 9 लोग कुएं में उतरे थे. इसी दौरान कुएं में अचानक गैस का रिसाव होने लगा. जिससे 4 लोग तो कुएं में ही बेहोश हो गए. वहीं, 5 अन्य लोग सुरक्षित बाहर निकलने के बाद बेहोश हुए. बेहोश हुए लोगों में 5 महिलाएं बताई जा रही है.
जहरीले गैस की चपेट में आकर 9 लोग बेहोश, कुएं की सफाई के दौरान हुआ हादसा
सिमडेगा में कुआं सफाई के दौरान जहरीली गैस का रिसाव हुआ जिसमें 9 लोग बेहोश हो गए है. पीड़ितों में दो की हालात गंभीर बताई जा रही है. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंची है और परिस्थिति अनुसार हरसंभव मदद में लगी है.
कॉन्सेप्ट इमेज
सभी पीड़ितों को 108 एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केरसई लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सिमडेगा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जिनमें प्रीति कुल्लू और राहिल डुंगडुंग की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं 7 अन्य खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. एसपी संजीव कुमार घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी लोगों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. परिस्थिति के अनुसार हरसंभव मदद की जाएगी.