सिमडेगा: झारखंड में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. राज्य के लगभग सभी जिलों में यह अपनी दस्तक दे चुका है. सिमडेगा जिले में एक बार फिर कोरोना के 9 मरीज शनिवार को पाये गये हैं. इसके बाद सभी मरीजों को कोविड सेंटर में आइसोलेट किया जा रहा है, जिनमें से 5 व्यक्ति कटेंमेन्ट जोन में थे.
वहीं, 2 व्यक्ति स्वंय ट्रूनेट मशीन से कोविड जांच कराने सदर अस्पताल आये थे. उनकी जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव पायी गई. एक ठेठईटांगर थाना का कर्मी तथा एक सीएससी कोलेबिरा का है. सिमडेगा जिला में अब तक कुल 407 केस पाये गए हैं, जिसमें से 371 स्वस्थ हो गए हैं. वहीं, 1 व्यक्ति की मृत्यु रांची रिम्स में हो गई थी. फिलहाल 35 सक्रिय केस हैं.
इधर, शुक्रवार को शहरी क्षेत्र के श्याम पथ मोहल्ले में शुक्रवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है. साथ ही संक्रमित मरीज के आवासीय परिसर के आसपास के क्षेत्रों को सेनेटाइज किया गया. इस दौरान एसडीओ कुंवर सिंह पाहन, अंचलाधिकारी पंकज कुमार और बीडीओ शशींद्र बड़ाइक ने क्षेत्र का निरीक्षण कर संक्रमित मरीज के परिजनों को घर में ही रहने की हिदायत दी.
यह भी पढ़ेंःदेश में 24 घंटे में कोरोना के 48,916 नए मरीज, 757 की मौत
झारखंड समेत पूरे देश में कोरोना तेजी से फैल रहा है. कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषय है. देश में अब तक कोरोना वायरस के 45,6071 (34.11%) एक्टिव मामले हैं, वहीं 849,432 (63.54%) मामले ठीक हो चुके हैं.