सिमडेगा: जिले के कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत फूड कॉरपोरेशन गोदाम में शनिवार को 7 फीट लंबा अजगर पाया गया, जिसके बाद वहां काम कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया.
सिमडेगा फूड कॉरपोरेशन गोदाम में मिला 7 फीट लंबा अजगर, लोगों में मचा हड़कंप - सिमडेगा में मिला 7 फीट लंबा अजगर
सिमडेगा के फूड कॉरपोरेशन गोदाम में शनिवार को 7 फीट लंबा अजगर पाया गया, जिसके बाद वहां काम कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर वन विभाग की टीम वहां पहुंची और अजगर को बोरी में डालकर जंगल में ले छोड़ दिया.
![सिमडेगा फूड कॉरपोरेशन गोदाम में मिला 7 फीट लंबा अजगर, लोगों में मचा हड़कंप सिमडेगा फूड कॉरपोरेशन गोदाम में मिला 7 फीट लंबा अजगर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7895042-thumbnail-3x2-snake.jpg)
7 feet tall dragon found in Simdega Food Corporation warehouse
देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-एक सादे समारोह में माही ने रचाई थी साक्षी संग शादी, आज मना रहे हैं 10वीं मैरेज एनिवर्सरी
लोगों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी. सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को बोरी में डालकर अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद उसे जंगल में ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया. बताया गया कि अजगर 7 फीट लंबा था और इसका वजन करीब 4.50 किलोग्राम था. अजगर देखने के बाद से वहां काम कर रहे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.