झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा में लूट के 7 आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद - सिमडेगा में 7 अपराधी गिरफ्तार

सिमडेगा में पुलिस ने लूट के मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में एसपी ने बताया कि जांच के लिए एक टीम गठित की गई. टीम ने अंनुसधान के दौरान सातों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

7 accused of robbery arrested in simdega
सिमडेगा में लूट के 7 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 14, 2020, 4:46 PM IST

Updated : Dec 14, 2020, 4:59 PM IST

सिमडेगाः सोमवार को पुलिस ने मोटरसाइकिल और मोबाइल लूट के मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसपी ने बताया कि दर्ज मामले के आलोक में टीम गठित कर अनुसंधान किया गया. जिसमें अमित टोप्पो सहित अन्य 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई. वहीं लूटी गई मोटरसाइकिल और मोबाइल को भी बरामद किया गया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-हरियाणा पुलिस की चतरा में अफीम तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, DFO का चालक गिरफ्तार

पुलिस ने किया 7 आरोपियों को गिरफ्तार
जिले के केरसई थाना अंतर्गत लूट के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक डाॅ शम्स तबरेज ने बताया कि केरसई थाना में एक व्यक्ति ने मोबाइल और मोटरसाइकिल की लूट का मामला दर्ज कराया था. मामले की जांच के लिए एसपी ने एक टीम गठित की. टीम ने अंनुसधान के दौरान अभियुक्त अमित टोप्पो की गिरफ्तारी की. उसकी निशानदेही पर लूट का मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद किया गया. गिरफ्तार अमित की ही निशानदेही पर लूटकांड में शामिल सभी अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए. पुलिस ने अमित टोप्पो, अंकित टोप्पो, हर्षित टोप्पो, गुलशन, रोशन, सचिन और सोनू खाखा को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह जिले के लिए एक अच्छी उपलब्धि है. इस मामले को दबाने के आरोप में तत्कालीन थाना प्रभारी बालमुकुंद मिश्रा को निलंबित भी कर दिया गया है.

Last Updated : Dec 14, 2020, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details