सिमडेगा: ओडिशा और छत्तीसगढ़ में फंसे मजदूरों सहित अन्य लोगों को वापस लाने की पहल शुरू कर दी गई है. इसके तहत कुल 3 बसों को रविवार को इन राज्यों के लिए रवाना किया गया. छत्तीसगढ़ और उड़िशा के लिए जिला प्रशासन ने स्पेशल बस को रवाना किया.
राज्य सरकार के आदेशानुसार जिले के अप्रवासी मजदूर जो लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ के बस्तर, रायपुर और अंगूल में फंसे हुए हैं. उन्हें बस से लाने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल और एसपी संजीव कुमार ने हरी झंडी दिखाकर अप्रवासी मजदूरों सहित अन्य जिलावासियों को लाने हेतु तीन बसों को रवाना किया. वहीं, बस्तर से 26, अंगूल से 14 और रायपुर से 11 व्यक्तियों को लाया जाएगा. तीनों वाहनों के साथ दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त कर वाहन के साथ भेजा गया है. उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को वाहनों में सख्ती के साथ सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित कराने, साथ ही सभी व्यक्ति को मास्क का प्रयोग करने का निर्देश दिया.