सिमडेगा: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर पीएलएफआई के पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक डाॅ शम्स तबरेज ने बताया कि गुप्त सूचना पर पाकरटांड थाना क्षेत्र के बागबोथा खेराखापा जंगल में एसडीओ राजकिशोर के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने सघन छापामारी की, छापामारी के दौरान पुलिस ने नक्सली कांडों और पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी लेने का वांछित नक्सली धर्मेंद्र राम, संदीप राम, नंदीश्वर सिंह उर्फ किशोर सिंह और घूरन सिंह को धर दबोचा है.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के पास से दो देसी लोडेड पिस्टल, 0.315 बोर का तीन जिंदा कारतूस, 12 बोर का छह जिंदा कारतूस बरामद हुआ है, नक्सली धर्मेंद्र और संदीप छत्तीसगढ़ के आरा चौकी थाना क्षेत्र का रहने वाला है, वहीं किशोर और घूरन गुमला का रहने वाला है, चारों पर पाकरटांड थाना में दो मामले दर्ज हैं.