सिमडेगा: जिले के बोलबा थाना क्षेत्र के सरसलोंगरी गांव के मोड़ के पास एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
सिमडेगाः सरसलोंगरी मोड़ के पार कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, 5 लोग घायल - सिमडेगा में सड़क हादसे में 5 घायल
सिमडेगा में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
![सिमडेगाः सरसलोंगरी मोड़ के पार कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, 5 लोग घायल 5 five people injured in road accident in simdega](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10579276-thumbnail-3x2-img.jpg)
इसे भी पढ़ें-पूर्वी सिंहभूम में ट्रेलर में बस ने मारी टक्कर, बस चालक की मौत
ओडिशा के एलका गांव का एक परिवार किसी निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिले के बोलबा प्रखंड के सुगाडोंगर गांव आया हुआ था. कार्यक्रम खत्म होने के बाद वापस जाने के क्रम में सरसलोंगरी गांव के मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे से कार में सवार तीन महिलाएं और दो पुरुष घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी मनीष कुमार ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.