झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा: PLFI दस्ते के 4 उग्रवादी गिरफ्तार, कई सामान भी बरामद - सिमडेगा में चार उग्रवादी गिरफ्तार

सिमडेगा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के चार सक्रिय उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके पास से कई सामान भी बरामद किया है.

PLFI दस्ते का 4 उग्रवादी गिरफ्तार
4 PLFI squad militants arrested in Simdega

By

Published : Nov 1, 2020, 7:00 PM IST

सिमडेगा: जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के चार सक्रिय उग्रवादियों को बानो के कनरवां जंगल से धर दबोचा है.

एसपी का बयान

हाथियार के साथ घूम रहे थे उग्रवादी

मामले में पुलिस अधीक्षक डाॅ शम्स तबरेज ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बानो के कनरवां के बीहड़ जंगलों में ग्रामीण क्षेत्रों में नक्सली संगठन पीएलएफआई के उग्रवादी हाथियार के साथ घूम रहे है. सूचना के आलोक में एसपी डाॅ शम्स तबरेज ने अभियान एसपी निर्मल गोप के नेतृत्व में एक टीम गठित की, जिसमें इंस्पेक्टर बानो आलोक सिंह, इंस्पेक्टर सीआरपीएफ जी 94, बानो प्रभारी प्रभात कुमार सहित बानो के पुलिस बल और सीआरपीएफ बल शामिल थे.

ये भी पढ़ें-दुमका के 'दंगल' में दांव पर 12 प्रत्याशियों की किस्मत, जानिए उम्मीदवारों का संक्षिप्त परिचय

पुलिस के हत्थे चढ़े चार उग्रवादी
पुलिस की गठित टीम ने कनरवां के जंगलों और ग्रामीण क्षेत्रों में छापामारी शुरू की. छापेमारी के दौरान पुलिस को आहट मिलते ही हथियार लिए उग्रवादी भागने लगे, जिसके बाद छापेमारी दल ने चारों तरफ से घेर कर दबोच लिया. पुलिस के हत्थे चार उग्रवादी अलाउद्दीन बारला, किरण समद, अमर समद और अकिलन समद चढ़े. पुलिस ने इनके पास से डीबीबीएल बोर का 1 लोडेड देशी रायफल, 12 बोर की पांच जिंदा कारतूस, 315 तीन जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल, 8 चार्जर, 1 पीट्ठू मैगजीन पाउच बरामद किया. पुलिस ने चारों उग्रवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उनके सभी पदाधिकारियों और कर्मियों ने बहुत बेहतर कार्य किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details