सिमडेगा: कोरोना संकट के बीच रेड जोन से आने वाले प्रवासियों की सही निगरानी नहीं हो पा रही है. जिससे यह जिले के लिए घातक साबित होता जा रहा है. शनिवार को जिले में जो चार नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उनमें से तीन क्वॉरेंटाइन सेंटर से बाहर पाए गए हैं. जिन्हें सिमडेगा के बीरू स्थित अस्पताल में आइसोलेट किया गया है.
50 लोग हुए आइसोलेट
सिमडेगा के कोलेबिरा के बंदरचुआं में 4 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से इलाके को सील कर दिया गया है. इन चार मरीजों से जुड़े करीब 50 अन्य लोगों को भी आइसोलेट किया जा चुका है. इसके पहले 19 मई को भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन से आइसोलेट किया गया था. इस लापरवाही के लिए डीसी ने पदाधिकारियों को फटकार भी लगाई थी.