सिमडेगा: जिले में फिर कोरोना पॉजिटिव के नए मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को जिले में कुल 30 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस प्रकार जिले में मरीजों की अब तक कुल संख्या 64 पहुंच गई है, जिसमें से 13 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, जबकि अभी भी 36 सक्रिय केस है. इधर नए 15 मरीजों में एक महिला सहित 14 पुरुष शामिल हैं.
संदिग्ध व्यक्तियों को उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी कुंवर सिंह पाहन और सिविल सर्जन डॉ. पीके सिन्हा ने शांति भवन मेडिकल सेंटर बीरू में बनाए गए कोविड वार्ड में आइसोलेट करने की कार्रवाई की.