झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगाः संक्रमित लोगों की तीन दुकानें सील, कोरोना पॉजिटिव आई थी तीनों की रिपोर्ट - सिमडेगा में तीन दुकानदार कोरोना संक्रमित

सिमडेगा में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. इसको लेकर प्रशासन लगातार काफी एहतियात बरत रहा है. कोरोना जांच में तीन दुकानदारों की कोरोना जांच में पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने तीनों दुकानों को अगले आदेश तक सील कर दिया है.

3 shops of Corona infected have been sealed in Simdega
तीन दुकानें सील

By

Published : Apr 13, 2021, 10:46 PM IST

सिमडेगाः जिला में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. शहर के तीन दुकानदारों की कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इन लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद भी दुकान खुली थी. जिसकीसूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अटेंडेंट कमांडर विवेक कुमार ने बंसल स्टोर, भवानी इलेक्ट्राॅनिक और रूप शिखा नामक दुकान को सील कर दिया.

इसे भी पढ़ें- सिमडेगा में मूक-बधिर बच्चा अगवा, 4 घंटे में पुलिस ने सकुशल कराया मुक्त

दुकानें सील करने के साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि संक्रमित दुकानदार किसी भी हाल में दुकान नहीं खोलेंगे. अगर दुकानें खोली गई तो विधि-सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी. कोरोना को लेकर प्रशासन काफी एहतियात बरत रहा है.

देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी क्रम में सिमडेगा जिले में भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने नवनिर्मित महिला काॅलेज को कोविड केयर हाॅस्पिटल बनाया है, जहां 200 बेड की व्यवस्था की जा रही है. जिला में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट है. संक्रमित मरीजों के लिए जिले में 200 बेड के कोविड केयर हाॅस्पिटल बनाए जा रहे हैं. जिला में पहले से संक्रमित मरीजों की संख्या 42 से ज्यादा है.

इसके अलावा प्रशासन की ओर से कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करवाने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है. इसको लेकर जिला केउपायुक्त सुशांत गौरव ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान कोचेडेगा चौक के समीप मास्क चेकिंग अभियान का निरीक्षण किया. सदर अंचलाधिकारी प्रताप मिंज के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल के जवान मास्क चेकिंग अभियान में मौजूद रहे. अंचलाधिकारी ने बताया कि मास्क चेकिंग के साथ लोगों को संक्रमण से बचाव और रोकथाम के प्रति जागरूक करने का भी कार्य किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details