सिमडेगा: जिले में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव के 3 नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. तीनों प्रवासी मजदूर हैं जो कुछ दिन पहले मुंबई से लौटे थे. सिविल सर्जन ने बताया कि बीते 21 मई को इनका सैंपल लिया गया था. इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी है.
सोमवार को मिले 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज
सिमडेगा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार को एक बार फिर तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये सभी मरीज मुंबई से आए थे. इन सबों को कोलेबिरा स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. सूचना मिलते ही उक्त तीनों मरीजों को बीरू शांति भवन में कोविड19 अस्पताल लाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों युवकों का सैंपल 21 मई को लिया गया था, जिनकी रिपोर्ट सोमवार को आई.
ये भी पढ़ें-रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से विमानों का परिचालन शुरु, सुरक्षा के सभी मानकों का रखा जा रहा ध्यान