झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा में फिर मिले 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज, प्रशासन पहले से ज्यादा अलर्ट - सिमडेगा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या

सिमडेगा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार को एक बार फिर तीन नए मरीज मिले हैं. ये सभी मरीज मुंबई से आए थे. इन सबों को कोलेबिरा स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर से कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सिमडेगा में मिले कोरोना पॉजिटिव के 3 नए मामले
3 new cases of Corona positive found in Simdega

By

Published : May 26, 2020, 10:05 AM IST

सिमडेगा: जिले में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव के 3 नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. तीनों प्रवासी मजदूर हैं जो कुछ दिन पहले मुंबई से लौटे थे. सिविल सर्जन ने बताया कि बीते 21 मई को इनका सैंपल लिया गया था. इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी है.

देखें पूरी खबर

सोमवार को मिले 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज

सिमडेगा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार को एक बार फिर तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये सभी मरीज मुंबई से आए थे. इन सबों को कोलेबिरा स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. सूचना मिलते ही उक्त तीनों मरीजों को बीरू शांति भवन में कोविड19 अस्पताल लाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों युवकों का सैंपल 21 मई को लिया गया था, जिनकी रिपोर्ट सोमवार को आई.

ये भी पढ़ें-रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से विमानों का परिचालन शुरु, सुरक्षा के सभी मानकों का रखा जा रहा ध्यान

मरीजों की संख्या में इजाफा

डीसी मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने बताया कि कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं. जिन्हें कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने से जिलेवासियों की भी चिंता बढ़ गई है. लोग डरे-सहमे हैं. विदित हो कि जिले में बाहर से लगातार प्रवासियों का आना लगा हुआ है. प्रशासन की नजर में आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर या होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है, लेकिन वे ज्यादा घातक साबित हो सकते हैं.

जो चोरी-छिपे जिले में प्रवेश कर रहे हैं लोग

जिले में अब तक कोरोना के 10 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 7 पिछले 3 दिनों में मिले हैं. दो लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है. पॉजिटिव पाए गए मरीजों को जिले के बीरू शांति भवन हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है, साथ ही उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को आइसोलेट किया जा रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details