सिमडेगा: राज्य में पंचायत चुनाव नजदीक हैं. कभी भी चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी की जा सकती है. इसे लेकर सिमडेगा में भी तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी क्रम में जिला पंचायती राज विभाग द्वारा प्रतिबंधित किए जाने वाले लोगों की सूची भी जारी कर दी गई है. जो इस बार पंचायत चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. जिनमें कुल 254 लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंःसिमडेगा पुलिस को बड़ी सफलता, बैक-टू-बैक सुलझाए हत्या समेत तीन मामले
जिन लोगों को चुनाव लड़ने से वंचित किया गया है, वे लोग अगले 3 सालों तक राज्य में होने वाले किसी भी चुनाव को लड़ने से वंचित रहेंगे. जिसमें मुखिया पद के 43 उम्मीदवार, ग्राम पंचायत सदस्य के 135 और पंचायत समिति सदस्य के कुल 76 उम्मीदवार शामिल हैं.
यह वैसे व्यक्ति हैं जिन्होंने बीते पंचायत चुनाव में अपने पैसों के आय-व्यय का ब्यौरा बार-बार नोटिस के बावजूद जमा नहीं किए थे. बता दें कि चुनाव बीतने के पश्चात प्रत्येक उम्मीदवार को अपने व्यय का ब्यौरा संबंधित विभाग में प्रस्तुत करना होता है. ताकि चुनाव आयोग के पास इसकी पूरी जानकारी रह सके. एक छोटी सी भूल के कारण अब ये लोग चुनाव में अपनी किस्मत नहीं आजमा पाएंगे.जिला पंचायती राज पदाधिकारी शहजाद परवेज ने बताया कि जिले भर से कुल 254 उम्मीदवार को चुनाव लड़ने से वंचित किया गया है. जिसमें मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य के अभ्यर्थी शामिल हैं. साथ ही उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर अपील करते हुए कहा कि जो भी उम्मीदवार पंचायत चुनाव में हिस्सा लेंगे. वे ससमय अपने व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करेंगे. ताकि उन्हें इस तरह की अनावश्यक परेशानियों से ना जुझना पड़े.
जिले के अलग-अलग प्रखंडों से प्रतिबंधित किए गए उम्मीदवारो की सूची
मुखिया -कुरडेग से 3, केरसई से 14, ठेठईटांगर से 11, पाकरटांड से 1, कोलेबिरा से 5, जलडेगा से 7 और बांसजोर से 2 उम्मीदवार.
ग्राम पंचायत सदस्य-कुरडेग से 14, केरसई से 40, ठेठईटांगर से 12, पाकरटांड से 7, कोलेबिरा से 19, जलडेगा से 18, बांसजोर से 3 और बानो से 22 उम्मीदवार.
पंचायत समिति सदस्य-कुरडेग से 15, केरसई से 10, बोलबा से 6, ठेठईटांगर से 7, सिमडेगा से 10, पाकरटांड से 3, कोलेबिरा से 8, जलडेगा से 6, बांसजोर से 1 और बानो से 10 उम्मीदवार.